वाराणसी. महादेव के भक्तों को बाबा के दरबार में आने पर अब कोई मौसम जनित परेशानी नहीं होगी. इसके लिए योगी सरकार ने हर तरह के प्रबंध किये हैं. चिलचिलाती धूप और तापमान से जलती जमीन से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए योगी सरकार इस तरह की व्यवस्था करायी है. बता दें कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के विस्तारित आंगन में मैट बिछवाकर जर्मन हैंगर से छांव की व्यवस्था करा दी गयी है. वहीं उमस भरी गर्मी में एयर कूलर से बाबा के भक्तों को सावनी फुहार जैसी राहत मिल रही है. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के विस्तारित आंगन में भक्तों के लिए वाटर कूलर की भी व्यवस्था की गई है. बाबा की भक्ति में डूबे भक्तों को जर्मन हैंगर बरसात में भी बारिश से भींगने से बचाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें