11 कंपनियां आएंगी मेले में
रोजगार मेला में जमशदेपुर समेत देश के विभिन्न हिस्सों से ग्यारह कंपनियां आएंगी और स्टॉल लगा कर आवेदन लिया जाएगा. कौशल मेला में टाटा मोटर्स, एएसएल मोटर्स सहित कई नामी गीरामी कंपनीयों द्वारा अलग-अलग पदों के लिए 4755 आवेदन लिया जाएगा व स्क्रूटनी के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसमें अलग अलग पदों के लिए आईटीआई (फीटर, इलेक्ट्रेशियन, टर्नर) डिप्लोमा (मैकानिकेल, इलेक्ट्रिकेल, इलॉक्ट्रॉनिक) सहित अन्य योग्यता रखी गयी है.
Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में NDA प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत पर क्या बोले हेमंत सोरेन, बाबूलाल व सुदेश महतो ?
ये कंपनियां बेरोजगारों को करेगी लॉक
कंपनी पोस्ट सैलरी
टाटा मोटर्स जमशेदपुर: 50 : 10500-12000
जेवीएम फरीदाबाद: 150 : 10500-12000
अमास मानेसर: 280 : 10000-18000 रू
एएसएल मोटर्स: 15 : 8000-10000
रेडिएंट एप्लाएंसेस हैदराबाद: 500 : 14500
प्रेमा भिवाड़ी: 2600 : 12500
मिनेरूवा गुरूग्राम: 300 : 8000 -10000
महिंद्रा डीलर्स जमशेदपुर: 18 : 8000-10000
फोर्स मोटर्स जमशेदपु : 20 : 8000-10000
युवा शक्ति पुणे, नासिक व जमशेदपुर: 800 : 8000 -14000
क्लिंक कार्स: 22 : 8000-10000
Also Read: झारखंड: अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी हत्याकांड का खुलासा, पांडेय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार