KBC 14: बिहार के पूर्णिया की अंजलि घर लेकर गई 50 लाख रुपये, 75 लाख के इस सवाल पर फंसी, जानिए सही जवाब

रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में बिहार की अंजलि कुमारी हॉटसीट पर नजर आई. अंजलि के गेम से अमिताभ बच्चन काफी इम्प्रेस हो गए. अंजलि ने 75 लाख के सवाल पर गेम छोड़ने का फैसला किया.

By Divya Keshri | November 3, 2022 2:22 PM
an image

Kaun Banega Crorepati 14: टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में जाने का सपना हर किसी का होता है. जब ये सपना किसी का पूरा होता है तो हॉटसीट पर जाते ही उस कंटेस्टेंट की आंखों से आंसू आने लगते है. लेटेस्ट एपिसोड में पूर्णिया की अंजलि कुमारी हॉटसीट पर नजर आई. अंजलि ने 75 लाख रुपये के सवाल पर पहुंचकर गेम क्विट कर दिया. चलिए बताते है आपको वो किस सवाल पर अटकी.

75 लाख रुपये के सवाल पर अंजलि ने छोड़ा गेम

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में अंजलि कुमारी ने काफी अच्छा खेला. अंजलि अपने साथ 50 लाख रुपये जीतकर ले गई. उन्होंने 15वां सवाल 75 लाख रुपये के सवाल पर गेम क्विट कर दिया क्योंकि उन्हें सही जवाब नहीं आता था. उनकी सारी लाइफलाइन भी खत्म हो गई थी.

इस सवाल पर फंसी अंजलि कुमारी

अजंलि कुमारी से अमिताभ बच्चन ने 75 लाख का ये सवाल पूछा था- किस मैच में ऑफिशियेट करके ‘के शंकर’ फीफा फुटबॉल विश्व कप में ऑफिशियेटकरने वाले पहले भारतीय बने थे. इसके चार ऑप्शन थे-

A. क्रोएशिया बनाम मेक्सिको

B. तुर्की बनाम कॉस्टा रिका

C. इटली बनाम इक्वाडोर

D. दक्षिण अफ्रीका बनाम पैराग्वे

सही जवाब है- क्रोएशिया बनाम मेक्सिको

Also Read: KBC 14: इस 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल में ही छिपा है जवाब, क्या आपको आता है इसका आसंर?

धनबाद के शुभम कुमार नजर आए थे केबीसी में

हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 14 में झारखंड धनबाद के निरसा के शुभम कुमार कश्यप आए थे. शुभम अपने साथ जीतकर 6 लाख 40 हजार ले गए थे. बता दें कि शुभम के माता-पिता बताते हैं कि वह बचपन से ही कौन बनेगा करोड़पति देखता था. अपने माता-पिता से अक्सर कहता था कि एक दिन वह अवश्य केबीसी की हॉट सीट पर बैठेगा.

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म

अमिताभ बच्चन सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आएंगे. फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी हैं और ये 11 नवंबर को रिलीज हो रही है. पिछली बार बिग बी नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना के साथ गुडबॉय में दिखे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version