Kharsawan News | खरसावां, शचींद्र कुमार दाश: जिले के आमदा ओपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के 62 मोबाइल फोन समेत एक टैब बरामद किया है. मामले में पुलिस ने आमदा के मोदी मुहल्ला से एक हिमांशु मोदी उर्फ रचित नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर रात में हुई छापेमारी
सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया ने प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खरसावां थाना पुलिस एवं आमदा ओपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कल रविवार की रात बड़ा आमदा गांव के मोदी मोहल्ला निवासी हिमांशु मोदी उर्फ रचित के घर छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने घर से चोरी के 62 मोबाइल फोन समेत एक टैब बरामद किया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बरामद सभी मोबाइल की कीमत करीब 10 लाख रुपये
बरामद किए गए सभी 62 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनी के हैं. बाजार में इन सभी मोबाइल की कीमत करीब 10 लाख रुपए के आसपास बतायी गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के पास से ये मोबाइल फोन कहां से और कैसे आए हैं, इसकी जांच चल रही है. इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी.
मामले की गंभीरता से जांच कर रही पुलिस
आरोपी के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. हालांकि पुलिस मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस द्वारा गठित छापामारी दल में सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ,आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा समेत पुलिस बल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई के श्राद्ध में पहुंची कल्पना सोरेन, दुखी परिवार को दिया सहारा
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे