Kharsawan News: देर रात घर पर पड़ी पुलिस की रेड,चोरी के 62 मोबाइल फोन बरामद, एक गिरफ्तार

Kharsawan News: आमदा ओपी पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के 62 मोबाइल फोन समेत एक टैब बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. बाजार में इन सभी मोबाइल की कीमत करीब 10 लाख रुपए के आसपास बतायी गयी है.

By Dipali Kumari | July 14, 2025 4:04 PM
an image

Kharsawan News | खरसावां, शचींद्र कुमार दाश: जिले के आमदा ओपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के 62 मोबाइल फोन समेत एक टैब बरामद किया है. मामले में पुलिस ने आमदा के मोदी मुहल्ला से एक हिमांशु मोदी उर्फ रचित नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर रात में हुई छापेमारी

सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया ने प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खरसावां थाना पुलिस एवं आमदा ओपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कल रविवार की रात बड़ा आमदा गांव के मोदी मोहल्ला निवासी हिमांशु मोदी उर्फ रचित के घर छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने घर से चोरी के 62 मोबाइल फोन समेत एक टैब बरामद किया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बरामद सभी मोबाइल की कीमत करीब 10 लाख रुपये

बरामद किए गए सभी 62 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनी के हैं. बाजार में इन सभी मोबाइल की कीमत करीब 10 लाख रुपए के आसपास बतायी गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के पास से ये मोबाइल फोन कहां से और कैसे आए हैं, इसकी जांच चल रही है. इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी.

मामले की गंभीरता से जांच कर रही पुलिस

आरोपी के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. हालांकि पुलिस मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस द्वारा गठित छापामारी दल में सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ,आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा समेत पुलिस बल शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

Crime News: पूर्वी सिंहभूम में खौफनाक वारदात, घर में सो रही महिलाओं पर जानलेवा हमला, एक की मौत दो गंभीर

Hazaribagh News: स्कूलों में दिव्यांग बच्चों की पहचान को लेकर बड़ी पहल, 4 लाख विद्यार्थियों की होगी स्क्रीनिंग

मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई के श्राद्ध में पहुंची कल्पना सोरेन, दुखी परिवार को दिया सहारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version