खतियानी जोहार यात्रा: चतरा की जनता को आज सौगात देंगे सीएम हेमंत सोरेन, बैनर-पोस्टर से पटा शहर

चतरा के उपायुक्त अबु इमरान ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को सीएम के कार्यक्रम के पूर्व पहुंचने व कार्यक्रम के दौरान मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. दूसरी ओर एसपी राकेश रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है. सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हो, इसे लेकर कड़ी हिदायत दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 9:10 AM
feature

चतरा, दीनबंधु. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के तहत सोमवार को चतरा आयेंगे. वे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इस दौरान वे अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनायेंगे. इसके बाद विकास योजनाओं व कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. हेलीपैड, मंच व लोगों को बैठने के लिए पंडाल बनाया गया है. रविवार को जिला व पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा लिया. इसके साथ ही पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

चतरा के उपायुक्त अबु इमरान ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को सीएम के कार्यक्रम के पूर्व पहुंचने व कार्यक्रम के दौरान पूरी तरह मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. दूसरी ओर एसपी राकेश रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है. सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हो, इसे लेकर कड़ी हिदायत दी है. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों की हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा है. कार्यक्रम के दौरान किसी तरह का विघ्न उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर मुस्तैद रहने को कहा. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की का निर्देश दिया गया है. हेलीपैड का निर्माण कर लिया गया है. हेलीपैड के चारों ओर बैरिकेडिंग की गयी है. हेलीपैड से मुख्यमंत्री सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम के दौरान सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, किसान ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना समेत योजनाओं के लाभुकों के बीच चेक का वितरण करेंगे.

Also Read: शिव बारात: देवघर के बाबाधाम में उतरेगा शिवलोक, मानव-दैत्य, पंचनी चुड़ैल व जी-20 समिट की निकलेंगी झांकियां

बैनर-पोस्टर से पटा शहर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर झामुमो कार्यकर्ता सक्रिय दिखे. जगह-जगह पर पार्टी का बैनर, पोस्टर व झंडा लगाया गया है. शहर के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय व गांवों में भी जेएमएम का झंडा लगाया गया है. आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के क्रम में कई जिलों में पहुंच चुके हैं. इसी क्रम में वे 13 फरवरी को चतरा में होंगे.

Also Read: झारखंड: दुमका में खुला डाकघर निर्यात केंद्र, कारोबारी ने ऑस्ट्रेलिया भेजी कुलथी दाल, इस बीमारी में है रामबाण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version