मूवेबल टॉयलेट की भी लगातार होती रहेगी सफाई
नगर निगम आयोजन स्थल समेत आसपास के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता दस्ते की तैनाती करेगा. साथ ही निगम की तरफ से अस्थायी टॉयलेट (महिला-पुरुष) मूवेबल टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था कराई जाएगी.अस्थायी और मूवेबल टॉयलेट की साफ सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी ड्यूटी पर लगाए जाएंगे. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत गोरखपुर को रोइंग प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना एक उपलब्धि है. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नगर निगम पहले से ‘स्वच्छ गोरखपुर-सुंदर गोरखपुर’ के मंत्र को साकार करने में जुटा हुआ है. इसी के मद्देनजर नगर निगम रोइंग प्रतियोगिता को जीरो वेस्ट इवेंट की तरह संपन्न कराएगा.
व्यवस्था बनाए रखने को राउंड ओ क्लॉक ड्यूटी लगेगी
आयोजन स्थल लगातार स्वच्छ और सुंदर दिखे, इसके लिए लगातार साफ-सफाई होती रहेगी. राउंड ओ क्लॉक ड्यूटी के लिए विशेष सफाई दस्ता बनाया जाएगा.गंदगी न फैलाने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जाएगा और पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखवाए जाएंगे. गोरखपुर प्रशासन की तरफ से रोइंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों और टीम के स्टाफ के लिए शहर के होटलों में 190 कमरे बुक कराएगा. प्रशासन गोरखपुर का रामगढ़ताल में पहली बार होने वाली रोइंग प्रतियोगिता को भव्य करने की तैयारी में हैं. जिससे इसके बाद यहां जल क्रीड़ा की प्रतियोगिताओं की श्रृंखला शुरू हो जाए.
बड़ी संख्या में दर्शकों की उम्मीद
बैठक के दौरान गोरखपुर का रामगढ़ताल में पहली बार होने वाली रोइंग प्रतियोगिता बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए प्रशासन इसकी व्यवस्था में जुटा हुआ है. दर्शकों को प्रतियोगिता के अवलोकन में कोई असुविधा न हो इसके लिए रामगढ़ताल मार्ग पर एक लेन को प्रतियोगिता अवधि के दौरान आरक्षित रखा जाएगा. इस लेन पर वाहनों का आवागमन नहीं होगा सिर्फ दर्शक मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप