खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने दिया आश्वासन, पुल का शिलान्यास जल्द, बनेंगी सड़कें व नालियां

विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि आज मुरहू प्रखंड में विकास दिख रहा है. इसका श्रेय यहां की जनता को जाता है. कुछ लोग व्यक्तिगत लाभ को लेकर उन्हें वोट नहीं देने और टिकट कटवा देने की बात कहते हैं. विकास विरोधी लोगों को चिन्हित करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2023 9:56 PM
an image

खूंटी, चंदन कुमार. विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने शुक्रवार को मुरहू के चमरा टोली स्थित बगीचा में आयोजित समारोह में कहा कि कोई भी विधायक अकेला कुछ नहीं कर सकता है. कार्यकर्ता और मतदाता विकास से जुड़ने का दृढ़ इच्छाशक्ति रखें, तो राह आसान हो जाती है. क्षेत्र के विकास में एक-एक जनता का योगदान रहता है. इससे पहले उन्होंने डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो के साथ मुरहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्लॉक पब्लिक स्वास्थ्य इकाई एवं डॉक्टर क्वार्टर भवन का शिलान्यास व नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन किया.

पुल का जल्द होगा शिलान्यास

विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि आज मुरहू प्रखंड में विकास दिख रहा है. इसका श्रेय यहां की जनता को जाता है. कुछ लोग व्यक्तिगत लाभ को लेकर उन्हें वोट नहीं देने और टिकट कटवा देने की बात कहते हैं, पर इसके पीछे क्या कारण है, क्या समस्या है, वह भी बताना चाहिए. विकास विरोधी लोगों को चिन्हित करें. उन्होंने बताया कि सुरूंदा और घघारी-कोलोम्दा पुल का जल्द शिलान्यास होगा. माहिल रोड, बाजार टांड़ में कंम्पलेक्स, पीसीसी और नाली का निर्माण भी जल्द होगा. मुरहू अस्पताल में चिकित्सकों की कमी की बात राज्य सरकार के पास रखी जायेगी.

रीमिक्स फॉल को बेहतर बनाने की मांग

विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो ने कहा कि विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के नेतृत्व में खूंटी विधानसभा क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है. जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी ने कर्रा के बाघलता और खूंटी के रीमिक्स फॉल को बेहतर बनाने की मांग रखी. समारोह को जिला परिषद सदस्य दयामनी मुंडू, प्रमुख एलिस ओड़ेया, उपप्रमुख अरुण साबू, महेश चौधरी, शफीख खान ने संबोधित किया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान, सुरेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद अकेला, रामहरि साव सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड के कर्णेश्वर मंदिर के आसपास कब से शुरू होगी खुदाई, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का ये है प्लान

सबने बताया शिशु अस्पताल

मुरहू सीएचसी परिसर में विधायक ने ब्लॉक पब्लिक स्वास्थ्य इकाई एवं डॉक्टर क्वार्टर भवन का शिलान्यास किया. समारोह को संबोधित करते हुये सभी वक्ताओं ने उसे शिशु अस्पताल बताया. इसे लेकर श्रोताओं में असमंजस की स्थिति बन गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version