झारखंड : खूंटी पुलिस ने ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार, बिहार सहित कई जिलों में हो चुकी है पूछताछ

झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में गोड्डा निवासी अटल बिहारी उर्फ बिहारी मंडल उर्फ दीपक कुमार को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपनी पत्नी के खाते में डाले गये साढ़े सात लाख रुपये को पुलिस ने फ्रीज किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2023 8:29 PM
an image

खूंटी, चंदन कुमार : झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में ठगी करने के एक आरोपी गोड्डा जिला के ढोंढरी गांव निवासी अटल बिहारी उर्फ बिहारी मंडल उर्फ दीपक कुमार को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अटल बिहारी ने अलग-अलग जगहों से पिछले 10 महीने में 15 से 20 लोगों के साथ 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है. इसके झांसे में अधिकारी, ठेकेदार, बैंक कर्मी और जनप्रतिनिधि भी आ चुके हैं. इस बात की जानकारी एसपी अमन कुमार ने बुधवार को पत्रकारों को दी.

खुद को पीएचईडी विभाग का जेई बताकर की ठगी

एपी ने बताया कि गत तीन जून को खुद को पीएचईडी विभाग का जेई दीपक कुमार बताकर सायको थाना क्षेत्र के दसाय मुंडा को उपायुक्त के आवासीय कार्यालय बुलाया. जहां उसने केसिंग पाइप दिलाने के नाम पर एक लाख 32 हजार रुपये ठग लिया. इसके बाद वह फरार हो गया. इस मामले में पीड़ित दसाय ने छह जून को सायको थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया.

ठगी का आरोपी मारंगहादा मोड़ से गिरफ्तार

इधर, डीसी के आवासीय कार्यालय बुलाकर ठगी करने की बात सामने आने पर तत्काल एसपी अमन कुमार ने एसआईटी का गठन कर जांच कराया. जिसके बाद आरोपी अटल बिहारी उर्फ बिहारी मंडल उर्फ दीपक कुमार को मारंगहादा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 11260 रुपये नगद, दो मोबाइल, तीन आधार कार्ड, एक बाइक, चेक बुक आदि बरामद की है.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग के केरेडारी में नहीं थम रहा नदियों से बालू का उठाव, धड़ल्ले से हो रही ढुलाई

7.5 लाख रुपये फ्रीज

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पत्नी माला देवी गोड्डा में पंचायत समिति सदस्य है. उसके खाते में अटल बिहारी द्वारा जमा कराये गये 7.5 लाख रुपये को फ्रीज किया गया है. अन्य पैसे को उसने घर बनाने और अन्य कामों में खर्च कर दिया. उससे खिलाफ बिहार के कैमूर, जमशेदपुर और चाईबासा की पुलिस भी पूछताछ की है. इसकी गिरफ्तारी में खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर शाहिद रजा, सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, पुअनि बिट्टू रजक, अभिषेक कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version