खूंटी : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत, पांच घायल

थाना क्षेत्र के तोरपा-कर्रा पथ पर जारी मोड़ के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में सुरेन्द्र ठाकुर (45) की मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 5:52 AM
an image

थाना क्षेत्र के तोरपा-कर्रा पथ पर जारी मोड़ के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में सुरेन्द्र ठाकुर (45) की मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये. सुरेन्द्र समेत पांचों घायल गोपाबंदापल्ली राउरकेला के रहनेवाले हैं. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल तोरपा में किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सभी एक छेका कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विष्णुगढ़ से राउरकेला लौट रहे थे. घायलों में सुरेन्द्र ठाकुर की बहन आशा देवी (38), भगिना राहुल कुमार (24), भगिनी रूपा कुमारी (19) सहित चालक अरुण तांती (25) तथा रायबंती देवी (50) शामिल हैं. सभी लोग सुरेन्द्र का छोटा भाई विनोद ठाकुर की बेटी का छेका में शामिल होने विष्णुगढ़ गये थे. रविवार को छेका कार्यक्रम संपन्न हुआ था. वहां से वे राउरकेला लौट रहे थे. रास्ते में जारी मोड़ के पास एक साइकिल सवार को बचाने क्रम में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. उसी रास्ते से एस्काॅर्पियो से गुजर रहे एक युवक ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही सुरेन्द्र की मौत हो गयी थी. देर शाम मृतक व घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे.

ट्रक के धक्के से ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 पर दशम फॉल थाना क्षेत्र के नाइलगढ़ा गांव के पास रांची से टाटा की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर को पीछे से एक ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे ट्रैक्टर पलट गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक रिंकू गुप्ता घायल हो गया. स्थानीय लोगों व दशम फॉल पुलिस की मदद से घायल रिंकू को बुडू अनुमंडल अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. रिंकू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा का निवासी था. दुर्घटना मंगलवार सुबह लगभग 7. 30 बजे की है. थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version