भारत में अनूठी होगी किआ की नई इलेक्ट्रिक कार
किआ इंडिया के मुख्य सेल्स और बिजनेस अधिकारी मुंग्स सिक सोहन ने कहा कि कंपनी की आने वाली नई किफायती इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार के हिसाब से अनूठी होगी. उनका दावा है कि यह कार ऐसी होगी कि भारत के लोगों ने ऐसी इलेक्ट्रिक कार पहले कभी देखी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी मैं इसके नाम और दाम का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन यह टाटा नेक्सन ईवी से काफी सस्ती होगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत में इस कार की करीब 10,000 इकाइयों की सालाना बिक्री करना है.
Also Read: सावधान! Mahindra की ये कार ANCAP क्रैश टेस्ट में हो गई फेल, खरीदने से पहले जानें जरूरी बातें
टाटा नेक्सन ईवी की क्या है कीमत
आपको बता दें कि एक्स-शोरूम में टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.74 से 14.94 लाख के बीच है. टाटा मोटर्स की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार टॉप सेलिंग कारों में से एक है. अभी पिछले नवंबर महीने में कंपनी ने नेक्सन की करीब 14,916 इकाइयों की बिक्री की है. इसके अलावा, 2020 में लॉन्च होने के बाद से लेकर अब तक टाटा मोटर्स ने इस मॉडल की करीब 50,000 इकाइयों की बिक्री की है. इतना ही नहीं, 2023 की पहली छमाही में इस कार की बिक्री में करीब 137 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस दौरान कंपनी ने इसकी करीब 48,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री की. इलेक्ट्रिक कार के बाजार में टाटा नेक्सन ईवी की करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है.
Also Read: राह ताकती रह गई क्रेटा-ब्रेजा और बाजार लूट गई TATA, कंपनी की इस कार पर टूट पड़े लोग
क्या होगी कार की रेंज
आने वाली किआ इलेक्ट्रिक कार की रेंज के बारे में पूछे जाने पर सोहन ने कहा कि मैं सटीक रूप से नहीं कह सकता. इसका कारण यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार अभी विकास के अधीन है, लेकिन यह नेक्सन ईवी से काफी अधिक रहेगी. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि कंपनी को भारत में वास्तव में किफायती मास-मार्केट ईवी बनाने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read: लूट सको तो लूट! TATA की इस EV कार पर साल की सबसे बड़ी छूट