Kabir Singh turns 2 : ऐसे ‘कबीर सिंह’ बने Shahid Kapoor, प्यार में हारे हुए प्रेमी के रोल के लिए एक्टर ने किया था अपना ये हाल

2 years of Kabir Singh: शाहिद कपूर की सुपरहिट फिलम कबीर सिंह को आज रिलीज हुए पूरे दो साल हो गए हैं. फिल्म में शाहिद कपूर के रॉ लुक और एक एग्रेसिव लवर के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म में कियारा आडवाणी के रोल को भी लोगों का काफी प्यार मिला था. फिल्म में शाहिद और कियारा की जोड़ी देश भर में हॉट फेवरेट बन गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2021 10:21 PM
an image

शाहिद कपूर की सुपरहिट फिलम कबीर सिंह को आज रिलीज हुए पूरे दो साल हो गए हैं. फिल्म में शाहिद कपूर के रॉ लुक और एक एग्रेसिव लवर के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म में कियारा आडवाणी के रोल को भी लोगों का काफी प्यार मिला था. फिल्म में शाहिद और कियारा की जोड़ी देश भर में हॉट फेवरेट बन गई थी.

रोल के लिए शाहिद कपूर ने एक दिन में पी 20 सिगरेट

फिल्म में शाहिद का किरदार एक सनकी आशिक का था, जो खुद को नशे की लत में डुबो देता है. इस रोल को करने के लिए शाहिद को एक दिन में 20 सिगरेट पीनी पड़ती थी. बता दें कि शाहिद रियल लाइफ में स्मोक नहीं करते हैं.

कियारा आडवाणी ने सेलिब्रेट किया इस दिन को खास तरीके से

कियारा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया.वह लिखती हैं, “जून हमेशा से ही मेरे लिए सबसे खास महीना रहा है. एक ऐसी फिल्म जिसने हमेशा के लिए हमारी जिंदगी बदल दी.” संयोग से कियारा की डेब्यू फिल्म ‘फुगली’ भी जून के महीने में ही रिलीज हुई थी. यह फिल्म 13 जून, 2014 को आई थी. इसके अलावा, ओटीटी पर रिलीज हुई ‘लस्ट स्टोरीज’ भी 15 जून, 2018 को रिलीज की गई थी. इसमें चार अलग-अलग कहानियों का जिक्र था, जिनमें से कियारा एक का हिस्सा थीं.

शाहिद ने शेयर की थ्रोबैक वीडियो के साथ तस्वीर

एक्टर ने ये तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर के स्टाइलिश कुर्ते में अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. इसके अलावा एक्टर ने कुछ वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अब फिल्म कबीर सिंह के थीम म्यूजिक पर उन्होंने एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Posted By: Shaurya Punj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version