पीएम किसान योजना के पैसे खाते में नहीं आ रहे हैं तो घर बैठे भी कर सकते हैं चेक, जानिए क्या है तरीका

देश के गरीब किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है. इस योजना के तहत किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त में पैसों का भुगतान किया जाता है. इस योजना का लाभ देश में कई किसानों को मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2022 10:20 AM
an image

नई दिल्ली : देश के किसानों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो और खेती के लिए उन्हें साहूकारों से कर्ज न लेना पड़े. सरकार की इन्हीं योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान योजना भी शामिल है.

इसके जरिए देश के किसानों को साल में 6 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है. यह पैसा किसानों के खातों में प्रत्येक चार महीने पर तीन किस्तों में क्रेडिट किया जाता है. कई बार किसी गलती की वजह से किसानों के खाते में यह पैसा क्रेडिट नहीं हो पाता है. ऐसे में आप घर बैठे भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. आइए, जानते क्या है इसका तरीका…

क्या है योजना का उद्देश्य

देश के गरीब किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है. इस योजना के तहत किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त में पैसों का भुगतान किया जाता है. इस योजना का लाभ देश में कई किसानों को मिल रहा है. ऐसे में अगर आपको ये चेक करना है कि आपके खाते में पैसे आ रहे हैं या नहीं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप बहुत ही आसानी से अपने घर से ही इस बात की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं.

Also Read: PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के लिए e-KYC की डेट बढ़ी, 2000 रुपए के लिए जल्द करें ये काम
ऐसे स्टेटस करें चेक

  • किसान सम्मान निधि योजना में स्टेटस चेक करने के लिए आपको स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://fw।pmkisan।gov।in/BeneficiaryStatus/BeneficiaryStatus।aspx पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा. जहां पर आपको आधार, मोबाइल और अकाउंट नंबर का विकल्प दिखाई देगा.

  • इसके बाद आप इनमें से कोई एक विकल्प चुनिए और आपको सारी जानकारी मिल जाएगी, जिससे आपको ये पता चल जाएगा कि आपके खाते में कौन सी किस्त आई है.

  • इसके अलावा अगर आपको किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कोई शिकायत करानी है, तो इसके लिए आप इस कॉल के जरिए मदद ले सकते हैं. आप इस नंबर 011-24300606 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version