Agra Assembly Chunav: पहली बार BJP ने 2017 में जीती एत्मादपुर सीट, इस बार भी दूसरे दलों से कड़ा मुकाबला
2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राम प्रताप सिंह चौहान ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी धर्मपाल सिंह को करारी शिकस्त दी. आगरा जिले की एत्मादपुर सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में वोटिंग होने वाली है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2022 8:00 PM
Agra Assembly Elections 2022: फिरोजाबाद जिले से सटी हुई आगरा की एत्मादपुर विधानसभा पूरे जिले में सबसे अहम मानी जाती है. यह विधानसभा 1952 में अस्तित्व में आई थी. इस विधानसभा पर पिछले चुनाव से पहले कभी भी बीजेपी ने कब्जा नहीं जमाया. 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राम प्रताप सिंह चौहान ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी धर्मपाल सिंह को करारी शिकस्त दी. आगरा जिले की एत्मादपुर सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में वोटिंग होने वाली है.