Agra Assembly Chunav: वैश्य राजधानी कही जाती है आगरा उत्तर विधानसभा सीट, 2019 के उपचुनाव में भी जीती BJP
2019 के उपचुनाव में फिर से बीजेपी के प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने यहां से अपनी जीत दर्ज कराई. इस सीट को वैश्य राजधानी भी कहा जाता है. इस सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2022 1:02 PM
Agra North Vidhan Sabha Chunav: आगरा जिले की उत्तरी विधानसभा पर दो ही पार्टियों का ज्यादा जलवा रहा है. जिसमें पहली कांग्रेस और दूसरी बीजेपी है. 1985 के पहले इस सीट पर कांग्रेस का राज था. उसके बाद से फिर बीजेपी का सीट पर कब्जा हो गया. इस सीट से आगरा के स्वर्गीय विधायक जगन प्रसाद गर्ग पांच बार बीजेपी से जीतकर विधायक बने. उनके निधन के बाद 2019 के उपचुनाव में फिर से बीजेपी के प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने यहां से अपनी जीत दर्ज कराई. इस सीट को वैश्य राजधानी भी कहा जाता है. इस सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान है.
आगरा उत्तर सीट का सियासी इतिहास
1952- बाबूलाल मित्तल- कांग्रेस
1957- अदिराम सिंघल- कांग्रेस
1962- बालोजी अग्रवाल- कांग्रेस
1967- रमाशंकर अग्रवाल- भारतीय जनसंघ
1969, 1974- प्रकाश नारायण गुप्ता- कांग्रेस
1977- सुरेंद्र कुमार सिंधु- कांग्रेस
1980- ओम प्रकाश जिंदल- कांग्रेस
1984- सतीश चंद्र गुप्ता- कांग्रेस
1989, 1991, 1993, 1996- सत्य प्रकाश विकल- बीजेपी
1998, 2002, 2007, 2012, 2017- जगन प्रसाद गर्ग- बीजेपी