Hathras Assembly Chunav: सादाबाद में 2017 में BSP को मिली थी सफलता, इस बार विधायक जी पार्टी से निलंबित
2017 में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने बसपा का खाता खोला था. पूरे अलीगढ़ मंडल में सादाबाद विधानसभा सीट पर ही बसपा जीती थी. यहां 20 फरवरी को मतदान होना है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2022 2:41 PM
Hathras Vidhan Sabha Chunav 2022: हाथरस जिले में सादाबाद सीट भी आती है. सादाबाद विधानसभा सीट पूर्व सीएम मायावती के करीबी रामवीर उपाध्याय की वजह से जानी जाती है. अभी रामवीर बसपा से निलंबित हैं. इस सीट पर 2012 तक बसपा का कोई प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज नहीं करा सका था. 2017 में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने बसपा का खाता खोला था. पूरे अलीगढ़ मंडल में सादाबाद विधानसभा सीट पर ही बसपा जीती थी. यहां 20 फरवरी को मतदान होना है.
सादाबाद सीट का चुनावी इतिहास
2012 में सपा के देवेंद्र अग्रवाल ने बसपा के सतेंद्र शर्मा को हराया था.
2017 में बसपा के रामवीर उपाध्याय ने रालोद के अनिल चौधरी को हराया.
सादाबाद सीट के मौजूदा विधायक
सादाबाद विधानसभा सीट के विधायक रामवीर उपाध्याय ने बीए और एलएलबी की है. उनकी उम्र 64 साल है. वो बसपा सरकार में मंत्री भी रहे.