Kannauj Vidhan Sabha Chunav: कन्नौज विधानसभा सीट फर्रुखाबाद जिले का हिस्सा रही है. हर चुनाव में आईपीएल मैच जितना रोमांच होता है. कई चुनावों में यहां दो मुख्य पार्टियों के बीच नजदीकी मुकाबला रहा. इस सीट पर हर राउंड में कांटे की टक्कर होती है. आईपीएल की तरह हर बॉल का रोमांच कन्नौज चुनाव के नतीजों में दिखता है. इस सीट से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद रह चुकी हैं. डॉ. राम मनोहर लोहिया, मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश यादव भी कन्नौज सीट से राजनीतिक रूप से जुड़े रहे. इस सीट को सपा का गढ़ माना जाता है. यहां बीजेपी 2007 के बाद से नहीं जीत सकी है. कन्नौज सुरक्षित सीट पर 20 फरवरी को मतदान है.
संबंधित खबर
और खबरें