Kannauj Assembly Chunav: 2017 में SP के गढ़ में BJP की सेंधमारी, इस बार तगड़ी टक्कर के आसार
2017 में छिबरामऊ में कुल 41.75 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 में भाजपा से अर्चना पांडे ने बसपा के ताहिर हुसैन सिद्दीकी को हराया था. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 5:21 PM
Kannauj Chhibramau Vidhan Sabha Chunav: देश भर में कन्नौज जिला इत्र नगरी और स्वादिष्ट गट्टे के लिए पहचान रखता है. यहां की विधानसभा छिबरामऊ में पहली बार 1957 में पीएसपी से कोतवाल सिंह भदौरिया विधायक चुने गए थे. वहीं, 2007 और 2012 में सीट से सपा ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, साल 2017 की मोदी लहर में भाजपा ने समाजवादी पार्टी के गढ़ में बड़ी सेंधमारी की थी.
2017 में छिबरामऊ में कुल 41.75 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से अर्चना पांडे ने बहुजन समाज पार्टी के ताहिर हुसैन सिद्दीकी को हराया था. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है.