रिवाबा जडेजा गुजरात चुनाव में अपना पूरा जोर लगा रही हैं. ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेस में नजर आने वाली रिवाबा प्रचार के दौरान पूरी तरह देसी लुक में नजर आ रही हैं. उनका यह लुक सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
रिवाबा जडेजा चुनाव प्रचार के दौरान काफी शालीन तरीके से चुनाव प्रचार कर रही हैं. वे पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने राजनीति में कदम रखा है.
प्रचार के दौरान रिवाबा आम लोगों के साथ काफी आत्मीयता से मिल रही हैं और उन्हें गले लगाने में भी संकोच नहीं कर रही हैं. इससे आम लोग उनसे बखूबी कनेक्ट हो रहे हैं.
रिवाबा जडेजा ने अपने पति रविंद्र जडेजा के बारे में कहा कि नामांकन दाखिल करने के दौरान वे मेरे साथ खड़े थे. उनका साथ मेरे सपनों को सच करने में सहायक साबित होगा. हर पति-पत्नी को अपने साथी का इसी तरह साथ निभाना चाहिए.
रिवाबा का जन्म 1990 में हुआ है. वे एक युवा नेता हैं और पार्टी को उनसे काफी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे