Gujarat election : गुजरात चुनाव में कुछ ऐसे मैदान में उतरीं हैं रिवाबा जडेजा, देखें तस्वीरें

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने उन्हें जामनगर नाॅर्थ सीट से टिकट दिया है.

By Rajneesh Anand | November 19, 2022 6:11 PM
an image

रिवाबा जडेजा गुजरात चुनाव में अपना पूरा जोर लगा रही हैं. ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेस में नजर आने वाली रिवाबा प्रचार के दौरान पूरी तरह देसी लुक में नजर आ रही हैं. उनका यह लुक सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

रिवाबा जडेजा चुनाव प्रचार के दौरान काफी शालीन तरीके से चुनाव प्रचार कर रही हैं. वे पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने राजनीति में कदम रखा है.

प्रचार के दौरान रिवाबा आम लोगों के साथ काफी आत्मीयता से मिल रही हैं और उन्हें गले लगाने में भी संकोच नहीं कर रही हैं. इससे आम लोग उनसे बखूबी कनेक्ट हो रहे हैं.

रिवाबा जडेजा ने अपने पति रविंद्र जडेजा के बारे में कहा कि नामांकन दाखिल करने के दौरान वे मेरे साथ खड़े थे. उनका साथ मेरे सपनों को सच करने में सहायक साबित होगा. हर पति-पत्नी को अपने साथी का इसी तरह साथ निभाना चाहिए.

रिवाबा का जन्म 1990 में हुआ है. वे एक युवा नेता हैं और पार्टी को उनसे काफी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version