कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया में चलती ट्रेन में एक बार फिर किलकारी गूंजी है. इस बार ट्रेन के सामान्य कोच में सफर कर रही गर्भवती महिला का शौचालय में प्रसव हुआ. जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. कोडरमा स्टेशन पर जानकारी मिलने मिली, तो आरपीएफ ने जच्चा-बच्चा को ‘मिशन सेवा’ के तहत एंबुलेंस बुलाकर सदर अस्पताल कोडरमा भेजा. पूरे मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि 13 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12312 डाउन (नेताजी एक्सप्रेस) समय 1:16 बजे कोडरमा जंक्शन पहुंची. ट्रेन के आगमन पर ट्रेन के गार्ड ने कोडरमा स्टेशन पर तैनात आरक्षी आनंद कुमार को बताया कि बगल वाले सामान्य कोच में एक महिला का शौचालय में प्रसव हो गया है. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. सूचना मिलते ही ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी आरआर कुमार व आरक्षी आनंद कुमार ने उक्त महिला को गाड़ी से महिला यात्री के सहयोग से सुरक्षित उतरवाया. इसके बाद एंबुलेंस बुलवाया गया. सदर अस्पताल से एंबुलेंस आने पर उक्त महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें