WB News : पुस्तक मेले का हंगामा पहुंचा थाने तक, रात भर किया गया प्रदर्शन
पुलिस 14 लोगों को हिरासत में लेकर विधाननगर उत्तर थाने ले गयी. प्रदर्शन करनेवाले भी थाने पहुंच गये. रातभर थाने के सामने प्रदर्शन किया गया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मंगलवार को 12 लोगों को पीआर बंड पर छोड़ दिया गया, जबकि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
By Shinki Singh | January 31, 2024 12:04 PM
पश्चिम बंगाल के सॉल्टलेक स्थित सेंट्रल पार्क में अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले (Kolkata Book Fair) में सोमवार रात जमकर हंगामा हुआ, जिसकी आंच विधाननगर उत्तर थाने तक पहुंच गयी. रातभर थाने के सामने एपीडीआर के कार्यकर्ताओं व जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक, घटना की शुरुआत रविवार को हुई. पुस्तक मेला परिसर में रविवार को पाठशाला में पढ़ने वाले झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों द्वारा बनाये गये चित्र और लेख रूपी पत्रिका बेचे जा रहे थे. पुलिस ने सभी को गेट से बाहर कर दिया. इसका कुछ लोगों ने विरोध किया.
प्रदर्शन करनेवाले भी पहुंच गये थाने
पुलिस ने उनलोगों को हिरासत में ले लिया. बाद में सभी को छोड़ दिया गया. इस घटना के विरोध में सोमवार को जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र, एपीडीआर समेत कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने रैली कर पुस्तक मेले में गिल्ड को ज्ञापन देने का निर्णय लिया. सोमवार शाम पुस्तक मेले में रैली निकाली गयी, जिसे पुलिस ने रोक दिया. इसी दौरान दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गयी. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने एक मानवाधिकार कार्यकर्ता का हाथ दांत से काट लिया. इस पर जमकर हंगामा हो गया.
पुलिस 14 लोगों को हिरासत में लेकर विधाननगर उत्तर थाने ले गयी. प्रदर्शन करनेवाले भी थाने पहुंच गये. रातभर थाने के सामने प्रदर्शन किया गया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मंगलवार को 12 लोगों को पीआर बंड पर छोड़ दिया गया, जबकि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि पुस्तक मेले के मामलाें काे लेकर अब राजनीतिक घमसान जारी हो गया है. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आराेप-प्रत्यारो लगना शुरु कर दी है. हालांकि कोलकाता पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है. मामले की जांच की जा रही है.