कृति सेनन को जब उनके दोस्तों ने कहा था- कोई भी एक अभिनेत्री से शादी नहीं करना चाहता…

कृति सेनन ने पिंकविला से बातचीत में कहा, "बेशक मुझे बताया गया है. सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं कहां से आती हूं. मुझे नहीं लगता कि वह हमेशा एक चीज थी. लेकिन ये दुनिया की धारणा ही बहुत अलग था. अलग का मतलब बहुत सकारात्मक धारणा नहीं थी. जैसे ग्लैमरस है, अच्छी दुनिया नहीं है.

By Budhmani Minj | March 8, 2023 8:18 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में खुलासा किया कैसे इंडस्ट्री में उनकी उम्र के कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि इस पेशे में शादी करने का मौका नहीं मिलता है. कृति शुरुआत में यह सुनकर चौंक गई थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और इसे हंसी में उड़ा दिया. उन्हें यहां तक कहा गया कि यह इंडस्ट्री उनके लिए नहीं है.

अभिनेता बनने के बाद शादी नहीं होती है

कृति सेनन ने पिंकविला से बातचीत में कहा, “बेशक मुझे बताया गया है. सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं कहां से आती हूं. मुझे नहीं लगता कि वह हमेशा एक चीज थी. लेकिन ये दुनिया की धारणा ही बहुत अलग था. अलग का मतलब बहुत सकारात्मक धारणा नहीं थी. जैसे ग्लैमरस है, अच्छी दुनिया नहीं है, अच्छे लोग नहीं हैं, अभिनेता बनने के बाद शादी नहीं होती है. और अच्छे लोगों के साथ रहने के लिए अच्छी जगह नहीं है. कुछ लोग सोचते हैं कि आप अभिनेता बनने के बाद शादी नहीं कर सकते.

कोई भी अभिनेत्री से शादी नहीं करना चाहता है

कृति ने आगे कहा कि”मेरे उम्र के कुछ दोस्तों ने भी यह कहा ‘आप जानते हैं कि आप शादी नहीं कर सकते हैं, कोई भी अभिनेत्री से शादी नहीं करना चाहता है. ये बातचीत चल रही थी. यह कुछ ऐसा नहीं था जिसे मैंने गंभीरता से लिया, मैंने इसे हंसी में उड़ा दिया. लेकिन मैं कहीं न कहीं थोड़ा हैरान भी थी कि मेरी पीढ़ी की तरह लोग भी इस तरह की बात कर सकते हैं.”

इन प्रोजेक्ट्स में नजर आयेंगे कृति सेनन

बता दें कि कृति के पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट हैं. वो द क्रू में नजर आयेंगी जिसमें उनके साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और तब्बू के साथ रिया कपूर भी शामिल है. वह अपनी एक्शन फिल्म गणपत के लिए टाइगर श्रॉफ के साथ फिर से काम करेंगी. विकास बहल निर्देशित यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी. वह शाहिद कपूर के साथ एक अभी तक बिना टाइटल वाली फिल्म का भी हिस्सा हैं.

Also Read: ऐश्वर्या शर्मा को कई बार करना पड़ा था रिजेक्शन का सामना, पापा को फोन करके कही थी ये बात
इस दिन रिलीज होगी आदिपुरुष

इसके अलावा कृति की अगली रिलीज ओम राउत की आने वाली फिल्म आदिपुरुष है. यह रामायण का रूपांतरण है, जिसमें प्रभास और सैफ अली खान भी हैं. फिल्म में कृति जानकी के रूप में नजर आती हैं. यह फिल्म 16 जून को रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version