Kriti Sanon ने कुछ ऐसे मनाया अपना जन्मदिन, नियोन कलर के आउटफिट में काटा केक

Kriti Sanon spotted in neon green sequin mini dress celebrated her birthday by cutting cake: आज एक्ट्रेस कृति सेनन अपना जन्मदिन मना रही हैं. कृति को आज नियोन कलर की ड्रेस में स्पॉट किया गया जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 5:39 PM
feature

आज एक्ट्रेस कृति सेनन अपना जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें 2014 में हीरोपंति फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस की फिल्म मिमी कल ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कृति को आज नियोन कलर की ड्रेस में स्पॉट किया गया जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं.

कृति ने कुछ ऐसे काटा केक

कृति ने आप अपना जन्मदिन मीडिया के सामने मनाया है. एक्ट्रेस की खास फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अपने बर्थडे के दिन कृति को नियोन कलर की ड्रेस में देखा गया है. उन्हें मुंबई में एक शो के सेट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान इस ब्यूटीफुल बाला का हॉट अवतार पपराजी ने कैमरे में कैद किया. नियॉन ग्रीन कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी, उसमें डीप वी-कट नेकलाइन थी. इसमें फुल स्लीव्स थीं, जिसके साथ रिस्ट पोर्शन पर इलास्टिक फिट दी गई थी. कृति ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की एक फिल्म से की थी. लेकिन हिंदी में उन्होंने अपनी एंट्री हीरोपंती से की थी.

कृति की मिमी हो गई थी ऑनलाइन लीक

कृति सेनन की फिल्म मिमी 30 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो स्टूडियोज और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनेवाली थी. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई. फिल्म तमिलरॉकर्स, विभिन्न टोरेंट साइट और टेलीग्राम पर एचडी प्रिंट में उपलब्ध है और लोग इसे धड़ाधड़ा डाउनलोड कर रहे है.

लीक होने के कारण फिल्म को कर दिया गया अचानक से रिलीज

30 जुलाई को स्ट्रीम होने वाली कृति सेनन की फिल्म मिमी ऑनलाइन लीक हो गयी. जिसके बाद फ़िल्म को आनन फानन में रिलीज करना पड़ा. यह फ़िल्म 2011 में रिलीज राष्टीय पुरस्कार प्राप्त मराठी फिल्म मला आई वहायच का हिंदी रिमेक है.

कृति सेनन के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस अबतक दिलवाले, बरेली की बर्फी, लुका छिपी, पानीपत, हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. इन सारे फिल्मों में एक्ट्रेस कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है, जिनमें संजय दत्त, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर शामिल हैं.

Posted By: Shaurya Punj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version