KRK ने कंगना रनौत पर लगाया लव जिहाद का आरोप, कहा- इमरान को कर रही डेट, फिर डिलीट किया पोस्ट
अभिनेता और कथित क्रिटिक कमाल राशिद खान ने कंगना रनौत को लेकर ट्वीट किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ट्वीट में केआरके ने कंगना को लेकर खुलासा किया कि वो किसी इमरान को डेट कर रही है. बाद में एक्टर ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 9:11 AM
अभिनेता और कथित क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) मुंह खोलते ही सुर्खियों में आ जाते हैं. केआरके अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में बने रहते है. अब उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लव लाइफ को लेकर ट्वीट किया. हालांकि बाद में एक्टर ने ट्वीट डिलीट कर दिया. इस ट्वीट में उन्होंने लव जिहाद के बारे में लिखा है.
कमाल राशिद खान ने बीती रात में कंगना रनौत को लेकर ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. केआरके ने एक्ट्रेस की दो तसवीर लगाई. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज- कंगना रनौत, इमरान नाम के एक इजिप्टएन लड़के को डेट कर रही हैं. ये तो लव जिहाद है, दीदी आपसे ये उम्मीद नहीं थी.’
केआरके का ये ट्वीट वायरल होते ही फैंस इसपर अपना रिएक्शन देने लगे. जिसके बाद एक्टर ने ट्वीट डिलीट कर दिया. हालांकि इसके स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसपर कंगना रनौत ने रिएक्ट नहीं किया है. अब देखना है कि एक्ट्रेस इसपर जवाब देती है या नहीं.
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर 28 जुलाई को एक पोस्ट लिखा था और साथ में एक शख्स के साथ दो तसवीरें शेयर की थी. इस तसवीर में जो इंसान दिख रहा है, कंगना ने उसे रिजवान बताया था. उसके लिए उन्होंने काफी लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा था. इसे ही केआरके ने इमरान बताया है.
फिल्मों की बात करें तो कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग पूरी कर ली हैं. कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ पूरी हो चुकी है और इसका ट्रेलर भी जारी किया गया था. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी ये कहना मुश्किल है. इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म ‘तेजस’ को लेकर बिजी चल रही है.