कूष्मांडा जय जग सुखदानी, मुझ पर दया करो महारानी…आज नवरात्रि के चौथे दिन इस आरती के पढ़े बिना पूजा रह जाती है अधूरी, देखें Video
Chaitra Navratra 2021, Maa Kushmanda Devi Ki Aarti: नवरात्रि शुरू हो गई है. आज नवरात्रि का चौथा दिन है. आज के दिन मां कूष्मांडा की आराधना की जाती है. मां कूष्मांडा, मां दुर्गा का चौथा स्वरूप हैं. मान्यता है कि पूरा जगत मां कूष्मांडा की पैर में है. नवरात्रि के चौथे दिन मां की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जानी चाहिए.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2021 6:41 AM
Chaitra Navratra 2021, Maa Kushmanda Devi Ki Aarti: नवरात्रि शुरू हो गई है. आज नवरात्रि का चौथा दिन है. आज के दिन मां कूष्मांडा की आराधना की जाती है. मां कूष्मांडा, मां दुर्गा का चौथा स्वरूप हैं. मान्यता है कि पूरा जगत मां कूष्मांडा की पैर में है. नवरात्रि के चौथे दिन मां की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जानी चाहिए.मान्यता है कि पूजा के दौरान अगर ये आरती और मंत्र नहीं पढ़ी जाती है तो मां कूष्मांडा की पूजा अधूरी रह जाती है…