Laal Singh Chaddha Box office Collection day 1: अक्षय से आगे निकले आमिर खान, जानें पहले दिन की कमाई

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म की कहानी सहृदय व्यक्ति लाल (खान) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 6:37 AM
an image

बॉलीवुड आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ इसी शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. पहले दिन आमिर खान की फिल्म अक्षय कुमार की रक्षा बंधन से आगे निकल गई है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है. फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के निर्देशक अद्वैत चंदन ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का निर्देशन किया है

‘लाल सिंह चड्ढा’ की पहले दिन की कमाई

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म की कहानी सहृदय व्यक्ति लाल (खान) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. वह अपने जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन करता है, जो भारतीय इतिहास की कई प्रतिष्ठित घटनाओं से मेल खाती हैं. निर्माताओं वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स के मुताबिक, ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने भारत में कुल 12 करोड़ रुपये की कमाई की है.

‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिख रहे ये स्टार्स

‘लाल सिंह चड्ढा’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई थी. फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, अभिनेत्री मोना सिंह, अभिनेता नाग चैतन्य और अभिनेता मानव विज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री कामिनी कौशल अतिथि भूमिका में हैं.

‘रक्षा बंधन’ ने कमाये 8.20 करोड़ रुपये

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म लाला केदारनाथ (कुमार) और उनकी चार बहनों के साथ उनके संबंधों की कहानी है। वह अपनी बहनों की शादी करवाने के लिए दहेज और ‘बॉडी शेमिंग’ जैसे मुद्दों से निपटता है. ज़ी स्टूडियो के अनुसार, ‘रक्षा बंधन’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Also Read: KBC 14: अमिताभ बच्चन ने कई बार दिये थे सिविल सर्विस एग्जाम, अब बोले- बार बार फेल होते गये…
‘रक्षा बंधन’ में नजर आ रहे ये स्टार्स

फिल्म कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से राय, के कलर येलो प्रोडक्शन के बैनल तले निर्मित की गई है. फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कुमार की प्रेमिका का किरदार निभाया है, जबकि अभिनेत्री सादिया खतीब, अभिनेत्री सहजमीन कौर, अभिनेत्री दीपिका खन्ना और अभिनेत्री स्मृति श्रीकांत ने उनकी बहनों की भूमिका निभाई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version