Lahore 1947:फिल्म ‘लाहौर 1947’ को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे. इसमें सनी देओल के अपोजिट प्रीति जिंटा नजर आएंगी.
‘लाहौर 1947’ में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है और उनका नाम अली फजल है. जी हां, अली इस फिल्म के साथ जुड़ गए है. अली मूवी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
अली फजल इन दिनों मिर्जापुर 3 को लेकर चर्चा में है. इस सीरीज में वो गुड्डू पंडित का किरदार निभाते है. कहा जा रहा है कि तीसरा सीजन इसी साल रिलीज होने वाला है.
अली फजल बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग स्किल्स से ऑडियंस को इम्प्रेस कर चुके हैं. वह सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी फुकरे 3 में जफर भाई के रूप में भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके है.
राजकुमार संतोषी की निर्देशिन में बनने वाली फिल्म ‘लाहौर 1947’ से पिछले दिनों एक्टर अभिमन्यु सिंह से जुड़े थे. अभिमन्यु सूर्यवंशी, ढोल, गोलियों की रासलीला राम-लीला जैसे फिल्मों में काम कर चुके है.
फिल्म ‘लाहौर 1947’ अभिमन्यु सिंह विलेन का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा इसमें शबाना आजमी और मोना सिंह भी है. बता दें कि मूवी की शूटिंग 12 फरवरी को मुंबई में शुरू हुई और निर्माता मई 2024 तक फिल्म के कई शेड्यूल करेंगे.
राजकुमार संतोषी ने फिल्म को लेकर अपडेट दिया था कि, “लाहौर 1947 एक बहुत खास फिल्म है, जो मेरे करियर में भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई है और एक बहुत जरूरी प्रोजेक्ट है. इसके संगीतकार ए.आर. रहमान और गीतकार जावेद अख्तर होंगे.
खबरें है कि सनी देओल फिल्म रामायण में हनुमान का रोल प्ले करते दिखेंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ फाइनल नहीं कहा गया है. इसमें रणबीर कपूर भगवान राम का रोल प्ले करेंगे.
पिछले साल 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे