पटना. बिहार सरकार फरवरी में तीसरे चरण का विशेष भू-सर्वेक्षण शुरू करेगी. इसकी तैयारी चल रही है. इस चरण में 13 जिलों के 205 अंचलों में जमीन का सर्वे किया जायेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसके लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की है. साथ ही जमीन सर्वेक्षण में लगे कर्मचारियों के वेतनवृद्धि पर विचार हो रहा है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसके लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया है. यही नहीं यात्रा भत्ता को लेकर भी सकारात्मक पहल की जा रही है. विभाग के सचिव जय कुमार सिंह ने हड़ताल पर गये संविदाकर्मियों से अपने कार्यपर वापस आने की अपील की है. साथ ही हड़ताल कर रहेकर्मियों को यह भी कहा गया है कि उन्हें दंडित भी किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें