Lathmar Holi 2023: बरसाने में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली, यहां जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत

Lathmar Holi 2023: बरसाने में आज लट्ठमार होली की शुरुआत होगी. विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली को देखने के लिए हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक बरसाना पहुंचे हैं. नंद गांव के युवक बरसाना आएंगे और बरसाने की हुरियारिन उनके ऊपर लट्ठ बरसाएंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2023 10:39 AM
an image

Lathmar Holi 2023: बरसाने में लड्डू मार होली के बाद आज लट्ठमार होली की शुरुआत होगी. विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली को देखने के लिए हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक बरसाना पहुंचे हैं. आज नंद गांव के युवक बरसाना आएंगे और बरसाने की हुरियारिन उनके ऊपर लट्ठ बरसाएंगी.

मजाकिया अंदाज में महिलाएं पुरुषों के ऊपर लट्ठ बरसाएंगी और उन्हें बरसाने से भगाएंगी. इस बेहतरीन पल के साक्षी बनने के लिए हजारों लोग पहले से ही बरसाना में पहुंच चुके हैं. कल बरसाने के राधा रानी मंदिर में हुई लड्डू मार होली में भी हजारों लोग जमकर आनंद लिए.

बरसाना और नंद गांव में लट्ठमार होली की शुरुआत करीब 5000 साल पहले हुई थी. बताया जाता है कि नंद गांव में जब श्री कृष्ण, राधा जी से मिलने जाते थे तो उनकी सहेलियों को काफी चिड़ाते थे. जिसके चलते राधा और उनकी सहेलियां कृष्ण और उनके ग्वालो को लाठी से पीटकर अपने आप से दूर करती थी. और उसके बाद से ही दोनों गांव के बीच लट्ठमार होली का चलन शुरू हो गया.

बता दें ब्रज में बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो जाती है, और इसका समापन रंगनाथ मंदिर में खेली जाने वाली होली के साथ होता है. 40 दिवसीय इस होली का असली मजा होलिका अष्टक से आता है. बरसाना में होली दहन से 9 दिन पहले लड्डू होली खेली गई और इसके साथ ही ब्रजमंडल में रंग, अबीर, गुलाल, लाठी और अंगारों की होली की शुरुआत हो गई.

बरसाना की रंगीली होली में आज लट्ठमार होली खेली जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी गली में भगवान कृष्ण ने अपने सखाओं के साथ राधा रानी और उनकी सखियों से होली खेली थी. बरसाने की रंगीली गली के अलावा हर गली में होली की धूम अलग ही दिखाई पड़ेगी.

बरसाने में लट्ठमार होली के आयोजन के लिए प्रशासन ने काफी कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे क्षेत्र को 6 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है. 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी यहां पर तैनात किए गए हैं. वही कार्यक्रम स्थल और प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और क्षेत्र की ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version