लेजेंड्री सिंगर सुमित्रा सेन का 89 साल की उम्र में निधन, सीएम ममता ने जताया दु:ख

पश्चिम बंगाल की मशहूर रवीन्द्र संगीत की लेजेंड्री सिंगर सुमित्रा सेन का मंगलवार को कोलकाता में उनके घर पर निधन हो गया.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुमित्रा सेन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, मैं सुमित्रा सेन के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं.

By Shinki Singh | January 3, 2023 3:19 PM
feature

पश्चिम बंगाल की मशहूर रवीन्द्र संगीत की लेजेंड्री सिंगर सुमित्रा सेन का मंगलवार को कोलकाता में उनके घर पर निधन हो गया. वो 89 साल की थीं. सुमित्रा सेन ब्रोंको-निमोनिया से पीड़ित थीं और उन्हें 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि तीन दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उनकी दोनों बेटियां उन्हें दक्षिण कोलकाता में स्थित उनके घर ले आई थी .

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी ने पार्टियों पर किया कटाक्ष कहा : राम और बाम दोनों एक है
श्रावणी सेन ने किया फेसबुक पोस्ट

सुमित्रा सेन की बेटी श्रावणी सेन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, मां आज सुबह हमें छोड़कर चली गईं. बता दें कि सुमित्रा सेन की दोनों बेटियां श्रावणी और इंद्राणी भी रवीन्द्र संगीत की मशहूर गायिका हैं. उनके परिवार ने कहा कि सुमित्रा सेन को दिसंबर के मध्य में ठंड लग गई थी और उम्र के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई.

ममता बनर्जी ने जताया  दुख

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुमित्रा सेन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, मैं सुमित्रा सेन के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं, जिन्होंने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. मेरे उनके साथ करीबी संबंध थे. पश्चिम बंगाल सरकार ने 2012 में उन्हें संगीत महासम्मान से सम्मानित किया था. सीएम ममता ने कहा, उनके निधन से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. सुमित्रा दी की बेटियों इंद्राणी और श्रावणी तथा उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिये जताया शोक

लेजेंड्री सिंगर सुमित्रा सेन के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए कई लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.एक यूजर ने लिखा, प्रसिद्ध रवींद्र संगीत कलाकार इंद्राणी सेन, श्रावणी सेन की मां, रवींद्र संगीत कलाकार सुमित्रा सेन का निधन हो गया है. उनका निधन दर्दनाक है और यह संगीत जगत की बहुत बड़ी क्षति है.

Also Read: बंगाल में फिर जय श्री राम पर घमासान, वंदे भारत के उद्घाटन समारोह में ममता बनर्जी ने दिखाये तल्ख तेवर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version