Life Style : क्या पता है आपके पास कम से कम कितनी जींस होनी चाहिए ? जानिए टिप्स

Life Style : जींस ऐसा लिबास है जो कंफर्ट के साथ आपको स्मार्ट और ट्रेंडी लुक देता है. कई मौके पर पहनने के लिए कई तरह के जींस होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके पास कम से कम कितनी जींस होनी चाहिए ?

By Meenakshi Rai | April 16, 2024 4:37 PM
feature

Life Style : कई लोगों को शॉपिंग करने का बहुत क्रेज होता है. चाहे ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन. कॉलेज की दोस्तों के साथ अपनी पसंद की चीज खरीदने का तो अपना अलग ही मजा है और जब जींस की खरीदारी करनी हो तो सोचने लगी है कि इस बार क्या खरीदें जो पहले से नहीं है. इसका एक उपाय है कि आप अपनी कुछ दैनिक जरूरतों के आधार पर जींस की संख्या तय कर सकती हैं. जैसे कि अगर आप रोज जींस पहनते हैं तो आपके पास कम से कम 5- 6 जींस होने चाहिए ताकि वो जल्दी ना घिसे. इसके अलावा अलग – अलग स्टाइल की जींस जैसे स्किनी, स्ट्रेट, बूटकट या बॉयफ्रेंड. जींस खरीद सकती हैं. इसके अलावा रंगों के कलेक्शन के आधार पर भी जींस रखने से आपकी पर्सनेलिटी ट्रेंडी लुक देती है. आप मौसम और खास अवसरों के लिए भी जींस का कलेक्शन रख सकती हैं. सबसे खास बात यह है कि जींस आप चाहे किसी भी ब्रांड का पहने और रंग का पहले उसकी फ्रेब्रिक और फिटिंग आरामदायक हो.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version