झारखंड: शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, 60 लाख की विदेशी शराब जब्त, ट्रक मालिक व ड्राइवर को भेजा जेल
थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से बिहार होते हुए अवैध विदेशी शराब से भरा ट्रक तस्करी के लिए झारखंड के चौपारण के मार्ग से गुजर रहा है. सूचना के बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया और गश्ती के दौरान विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2023 6:51 PM
चौपारण (हजारीबाग), अजय ठाकुर. शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे छापामारी अभियान में रविवार को प्रशासन को हजारीबाग के चौपारण में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गश्ती के दौरान एनएच-टू पर हरियाणा से बिहार होकर झारखंड आ रही विदेशी शराब की खेप को ट्रक (पीबी 13 बीएन 0352) के साथ जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक से तलाशी के दौरान 15960 बोतल विदेशी शराब, दो सेट वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ है. बरामद शराब का बाजार मूल्य 60 लाख बताया जा रहा है.
ट्रक मालिक व ड्राइवर को पुलिस ने भेजा जेल
थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से बिहार होते हुए अवैध विदेशी शराब से भरा ट्रक तस्करी के लिए झारखंड के चौपारण के मार्ग से गुजर रहा है. सूचना के बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम जीटी रोड पर गश्ती लगा रही थी. इसी बीच उस ट्रक को महदी मोड़ के पास देखा गया. पुलिस को देखते ही ट्रक चालक ट्रक को तेज गति से भगाने लगा, जिसे गश्ती दल ने सरदारपुर के पास ओवरटेक कर ट्रक को पकड़ लिया. पुलिस ने गाड़ी पर सवार उस ट्रक के मालिक अनुज कुमार (पिता राजबीर) एवं चालक रविन्द्र कुमार (पिता दलेल सिंह, जिला-पानीपत, हरियाणा) को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.
बरामद शराब में इम्पीरियल ब्लू 750 एमएल की विदेशी शराब 250 पेटी कुल 3000 बोतल , इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल की 340 पेटी कुल 8160 बोतल, इम्पीरियल ब्लू 180 एमएल की 100 पेटी कुल 4800 बोतल बड़े एवं छोटे बोतल मिलाकर कुल 15960 बोतल विदेशी शराब जब्त हुई है. सभी शराब के कार्टून पर पंजाब सरकार का टैग लगा हुआ है.