धनबाद में लोयाबाद थाना के एएसआई घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

धनबाद एसीबी की टीम ने लोयाबाद थाना के एएसआई घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एएसआई ने एक मारपीट मामले के केस डायरी मैनेज करने के नाम पर शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये की मांग की थी.

By Jaya Bharti | December 13, 2023 5:06 PM
an image

धनबाद, प्रतीक पोपट/सुमन कुमार सिंह : धानबाद जिला में लोयाबाद थाना के एएसआई मनोज मिश्रा घूस लेते पकड़े गए. एसीबी की टीम ने उन्हें 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. धनबाद एसीबी की टीम ने एएसआई मनोज मिश्रा को एकड़ा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद एसीबी टीम रिश्वतखोर एएसआई को एसीबी कार्यालय ले गई. जानकारी के मुताबिक, एक मारपीट मामले के केस डायरी मैनेज करने के नाम पर एएसआई ने शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये की मांग की थी.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि लोयाबाद थाना क्षेत्र के के पांच नंबर में रहने वाले मोहम्मद शकील की पड़ोसियों के साथ मारपीट हुई थी. यह मामला महीने पहले का है. इसी मामले के केस डायरी को मैनेज करने के नाम पर एएसआई ने रिश्वत मांगी थी. मोहम्मद शकील ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से किया था, इसी आधार पर एसीबी की टीम ने 13 दिसंबर की सुबह करीब 11बजे कार्रवाई की. दरअसल, शिकायतकर्ता ने पैसा देने के लिए एएसआई को एकड़ा पुल पर बुलाया था. इससे पहले एसीबी के टीम वहां पहुंची हुई थी, जैसे ही शिकायतकर्ता ने लोयाबाद थाना के एएसआई को 10000 रुपये दिए, एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

2023 में धनबाद एसीबी की 12वीं कार्रवाई

धनबाद एसीबी के एसपी सहदेव साव ने बताया कि लोयाबाद थाना के एएसआई मनोज मिश्रा ने मारपीट मामले केस डायरी मैनेज करने के लिए 30 हजार की मांग मोहम्मद शकील से की थी. जिसकी शिकायत शकील एसीबी से की थी. आज कार्रवाई करते हुए टीम ने एएसआई को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मालूम हो कि धनबाद एसीबी की टीम ने साल 2023 में 12वां ट्रैप कर रिश्वतखोर को पकड़ा है.

Also Read: झारखंड: ACB ने होमगार्ड के दो जवानों को तीन हजार घूस लेते किया अरेस्ट, ड्यूटी के एवज में ले रहे थे रिश्वत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version