Durga Puja: धनबाद में मां दुर्गा का सजा दरबार, महाष्टमी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें Pics

हर ओर दुर्गोत्सव की धूम है. पट खुलने के साथ ही आकर्षक पूजा पंडाल और मां से आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है. हालांकि, इस दौरान बारिश खलल डाल रहा है. इसके बावजूद बारिश रूकते ही श्रद्धालुओं का रैला देखने को मिल रहा है.

By Samir Ranjan | October 3, 2022 6:38 PM
an image

कोयलांचल में दुर्गोत्सव की धूम है. धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में आकर्षक पूजा पंडाल बनाये गये हैं. इसी के तहत भूली-A ब्लॉक में में संसद भवन की तरह पूजा पंडाल बनाया गया है. आकर्षक पूजा पंडाल और उसमें विराजी मां को देखने दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं. सोमवार को आठवें दिन मां महागौरी की पूजा-अर्चना की गयी. सोमवार के दोपहर 03:59 बजे तक महाअष्टमी की पूजा अर्चना हुई. इसके बाद नवमी तिथि प्रारंभ हो गयी, जो चार अक्तूबर मंगलवार दोपहर 01:33 बजे तक रहेगी.

बंगाली समुदाय के लोग परंपरा के अनुसार सुबह कोलाबोउ को लाने पालकी लेकर तालाब पहुंचे. पार्क मार्केट दुर्गा पूजा पंडाल के लिए तालाब से कोलाबोउ लाने के दौरान भक्ति गीतों पर महिलाएं जमकर थिरकी. इससे पहले उलूक ध्वनि, ढाक ध्वनि और घंटा ध्वनि के साथ मंत्रोच्चारण से आचार्यों ने कोलाबोउ को स्नान कराया. उन्हें नये वस्त्र पहनाकर दुल्हन की तरह सजाया गया. कलश में जल भरे गये. वहीं कोलाबोउ को पालकी में विराजमान कर श्रद्धालु नाचते-गाते पूजा पंडाल पहुंचे. यहां भगवान गणेश की प्रतिमा के बगल में कोलाबोउ को उन्हें स्थान दिया गया.

शहर के विभिन्न जगहों पर बनाये गये पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की एक झलक पाने को भक्त उत्साहित दिखें. बारिश थमने के बाद लोगों के घरों से निकलने का सिलसिला शुरू हुआ. शाम पांच बजते ही श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर दिखने लगी. हर उम्र के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर आयोजित मेला का आनंद उठाया. भूली-ए ब्लॉक झारखंड मोड स्थित पूजा पंडाल में केदारनाथ मंदिर की बनी अनुकृति.

धनबाद शहर के सरायढेला स्टील गेट, हीरापुर झारखंड मैदान, मनईटांड़, धनसार, तेतुलतल्ला, हाउसिंग कॉलोनी, नयू स्टेशन, भूली आदि जगहों पर निर्मित पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के पहुंचने से रौनक रही. यहां लगे मेला में हर उम्र के लोगों ने आनंद लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version