Maa Mahalakshmi: भारत अपनी ऐतिहासिक और संस्कृति के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां पर एक से बढ़कर एक धार्मिक स्थल है. जिसे देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे एक ऐसे मंदिर के बारे में जो कई बार रंग बदलती है.
रंग बदलने वाली मंदिर
दरअसल भारत के जबलपुर में स्थित श्री मां महालक्ष्मी शक्तिपीठ की मंदिर है. इस मंदिर को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं. यहां पर वैसे तो सभी दिन भक्तों की लाइन लगी रहती है, लेकिन शुक्रवार के दिन यहां खास भीड़ देखने को मिलती है. बताया जाता है कि यह मंदिर इस दिन रंग बदलती है.
क्या है मंदिर की खासियत
मां लक्ष्मी की इस मंदिर में सुबह में सूर्य की पहली किरण उनके चरणों पर पड़ती है. इसके बाद सूर्य की किरण देवी लक्ष्मी के मुखमंडल पर पड़ती है. इस दौरान मां की मूर्ति सोने की तरह दिखाई देती है. बताया जाता है कि यहां मां लक्ष्मी की प्रतिमा दिन में तीन बार अपना रंग बदलती है. सुबह में सफेद, दोपहर में पीला और शाम को मां लक्ष्मी की प्रतिमा नीली दिखाई देती है.
मंदिर का इतिहास
बता दें इस मंदिर का इतिहास 1100 वर्ष पुराना है. इस मंदिर के गर्भगृह में अष्टदल कमल, द्वादश राशि व नवग्रह और महालक्ष्मी की मूर्ति है. एक खास बात यह भी है कि करीब 25 वर्ष से यहां पर अखंड-ज्योति जलती हुई आ रही है. देश-विदेश से भक्त इस अद्भुत नजारों को देखने के लिए आते हैं. यहां मान्यता है कि जो भी भक्त नारियल को रक्षा सूत्र में बांधकर रखा जाता है उसकी सभी मनोकामना माता जी पूरी करती हैं
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे