M S Dhoni का फेवरेट है रांची का ये Non Veg होटल, यहां पत्तल और दोने में परोसा जाता है Mutton Rice

M S Dhoni favorite Non Veg Restaurant in Ranchi: रांची फूड लवर्स के लिए काफी फेमस है. यहां पर वेज और नॉन वेड दोनों तरह के खानों की वैराइटी है. आज हम आपको यहां बताने वाले हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के फेवरेट फूड स्पॉट के बारे में जो रांची में ही स्थित है.

By Shaurya Punj | October 11, 2023 8:00 AM
feature

रांची फूड लवर्स के लिए काफी फेमस है. यहां पर वेज और नॉन वेड दोनों तरह के खानों की वैराइटी है.

झारखंड की राजधानी रांची में लोकल कुजीन जैसे धुस्का, गुलगुला, लिट्टी चोखा, कचौड़ी, समोसा के अलावा नॉन वेज लवर्स के लिए भी कई ऑप्शंस हैं.

यहां वेज और नॉन वेज फूड के कई ऐसे प्वाइंट्स हैं जहां के के फूड लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

आज हम आपको यहां बताने वाले हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के फेवरेट फूड स्पॉट सरना होटल के बारे में जो रांची में ही स्थित है.

यहां पर पत्तल और दोने में खाना परोसा जाता है, एवं ये नॉन वेज लवर्स का फेवरेट डेस्टिनेशन है.

आपको बता दें ये होटल माही के घर वारा के पास ही है, जो रिंग रोड़ में ही स्थित है. रांची में महेंद्र सिंह धौनी के फार्म हाउस से नजदीक सरना होटल का मटन चावल झारखंड के बाहर भी मशहूर है. यहां पर पत्ता से बनें पत्तल और दोने में खाना परोसे जाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version