Jharkhand Crime News: गोड्डा जिला अंतर्गत महगामा के भांजपुर में एसिड अटैक के आरोपी आलोक कुमार शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में मंगलवार को महगामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि खेल-खेल में दो बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर पीड़िता पर एसिड अटैक किया गया है.
सोना-चांदी का कारोबारी है आरोपी
महगामा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आलोक कुमार साह सोना-चांदी का कारोबारी है. सोना-चांदी के आभूषण को साफ करने के लिए एसिड घर में रखता था. जब पीड़िता अफरोजा खातून बच्चे को समझाने गयी, तो उस पर आरोपी आलोक द्वारा एसिड का बोतल सिर पर फेंक दिया गया. जिससे पीड़िता झुलस गयी. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.
पीड़िता को गाेड्डा सदर अस्पताल किया रेफर
उन्होंने कहा कि एसिड अटैक से घायल पीड़िता का रात में ही उपचार किया गया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस तुरंत पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए पहले महगामा रेफरल अस्पताल भेजा गया. बाद में बेहतर उपचार के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को देर रात ही भांजपुर से गिरफतार किया गया था. पुलिस द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है. आरोपी की गिरफतारी के लिए महगामा थाना की ओर से राजेंद्र यादव, सुनील कुमार सहित सशस्त्र पुलिस की टीम शामिल थे.
क्या है मामला
गोड्डा जिला के महगामा थाना क्षेत्र स्थित भांजपुर गांव में दो बच्चों के विवाद को लेकर जब अफरोजा खातून समझाने गयी, तो दूसरे ओर से आलोक कुमार साह ने महिला के सिर पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में पांच लोग घायल हो गये थे. गंभीर रूप से घायल अफरोजा खातून के सिर पर तेजाब फेंकने से गला, गाल और गर्दन झुलस गया है. महिला को पहले महगामा रेफरल अस्पताला लाया गया, फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्प्ताल भेज दिया गया. अफरोजा के अलावा गुलबसा खातून, बतूरण बीबी, मोहम्मद अब्बू बसर अंसारी, मो मेहताब अंसारी भी आंशिक रूप से घायल हैं. सभी का इलाज महगामा रेफरल अस्प्ताल में किया गया.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे