महिंद्रा एक्सयूवी700 का वेरिएंट्स और कलर
महिंद्रा एक्सयूवी700 कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 शामिल हैं. वहीं, अगर इसके कलर की बात करें, तो एक्सयूवी700 एसयूवी में पांच कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जिनमें एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैज़लिंग सिल्वर, रेड रेज और इलेक्ट्रिक ब्लू शामिल हैं. यह फाइव सीटर और सेवन सीटर लेआउट में आती है.
महिंद्रा एक्सयूवी700 का पावरट्रेन और फीचर्स
महिंद्रा एक्सयूवी700 में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (200 पीएस प्रति 380 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 पीएस प्रति 450 एनएम) दिए गए हैं. इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इस गाड़ी में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है. इसके अलावा, महिंद्रा एक्सयूवी700 कार में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Also Read: Kia Sonet Facelift को टक्कर देने आ रही Hyundai की नई कार, जनवरी में मारेगी धमाकेदार एंट्री
महिंद्रा एक्सयूवी700 के सेफ्टी फीचर्स
महिंद्रा की इस एसयूवी कार में लेवल 1 एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस गाड़ी में सात एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिए गए हैं. एक्सयूवी 700 का मुकाबला एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से है.
Also Read: IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क के पास है 3 लग्जरी कारें, जानें किसकी कितनी प्राइस
पटना समेत टॉप 10 शहरों में एक्सयूवी700 की ऑन-रोड प्राइस
-
मुंबई : 16.84-32.38 लाख रुपये
-
बेंगलुरु : 17.76-33.61 लाख रुपये
-
दिल्ली : 16.57-31.68 लाख रुपये
-
हैदराबाद : 17.51-33.10 लाख रुपये
-
पुणे : 16.73-32.20 लाख रुपये
-
लखनऊ : 16.61-31.11 लाख रुपये
-
इंदौर : 16.51-32.54 लाख रुपये
-
अहमदाबाद : 15.68 – 29.91 लाख रुपये
-
पटना : 16.65-31.74 लाख रुपये
-
चेन्नई : 17.24-32.32 लाख रुपये