अलीगढ़: महिंद्रा एक्सयूवी की ट्रक से हुई भिड़ंत, हादसे में तीन की मौत, बालाजी का दर्शन कर लौट रहे थे कार सवार

अलीगढ़-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर महिंद्रा एक्सयूवी कार की इंडेन गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. हादसे में एक्सयूवी कार सवार महिला समेत एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2023 9:07 PM
feature

Aligarh: अलीगढ़ में तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी और एलपीजी सिलेंडर भरे ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दो की हालत नाजुक है. घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. महिंद्रा सवार लोग बालाजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे. घटना थाना जवा के अनूपशहर रोड स्थित नगोला इलाके की है.

बालाजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की महिंद्र एक्सयूवी गाड़ी को सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें कार सवार महिला समेत परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बुलंदशहर अहमदगढ़ थाने के निवासी रुपेश शर्मा अपनी महिंद्र एक्सयूवी 300 गाड़ी से परिवार को लेकर बालाजी दर्शन करने के लिए गए थे.

घर लौट रहा था परिवार

दर्शन कर अपने घर अहमदगढ़ लौट रहे थे. जैसे ही गाड़ी अलीगढ़-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर अलीगढ़ के थाना जवां इलाके के नगोला के पास से गुजरी. वही, इंडेन गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई. घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंच गए. वहीं, पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई.

गाड़ी में 5 लोग थे सवार

एक्सीडेंट में महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में एक ही परिवार के 5 लोग सवार थे. जिसमें रुपेश शर्मा, उनके छोटे भाई योगेश शर्मा की पत्नी रितु शर्मा की मौके पर मौत हो गई. वहीं मृतक रुपेश शर्मा की पत्नी की भी उपचार के दौरान मौत हो गई. पुत्री निशी शर्मा और पुत्र लक्ष्य शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

इस सड़क हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है. ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है. मामले में पुलिस ने विधिक कार्रवाई प्रचलित की है. थाना प्रभारी आईपीएस ट्रेनिंग सिव्या गोयल ने बताया कि महिंद्रा एक्सयूवी और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है, जिसमें घायलों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया है. ट्रक के ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version