महिंद्रा एक्सयूवी 400 प्रो की प्राइस
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में एक्सयूवी400 के प्रो वेरिएंट्स लॉन्च कर दिया है. यह दो वेरिएंट में आती है, जिसमें ईसी प्रो और ईएल प्रो शामिल है. एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 17.49 लाख रुपये तक जाती है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी 400 प्रो के कलर्स
महिंद्रा एक्सयूवी 400 प्रो इलेक्ट्रिक कार को 5 मोनोटोन और 5-ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. मोनोटोन कलर में आर्कटिक व्हाइट, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू शामिल है और ये सभी कलर साटिन कॉपर ड्यूल-टोन शेड में भी उपलब्ध है.
महिंद्रा एक्सयूवी 400 प्रो का बैटरी पैक और रेंज
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में दो बैटरी पैक दिए गए हैं, जिसमें 34.5 किलोवॉट और 39.4 किलोवॉट की चॉइस दिया गया है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 150पीएस की पावर और 310एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके 34.5 किलोवॉट वाले बैटरी पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 375 किलोमीटर है, जबकि 39.4 किलोवॉट बैटरी पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर का दावा किया जा रहा है.
Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को फिर दिया नए साल का तोहफा, सबसे सस्ती ईवी कार
महिंद्रा एक्सयूवी 400 प्रो का चार्जिंग टाइम
महिंद्रा एक्सयूवी 400 प्रो इलेक्ट्रिक कार 50 किलावॉट डीसी फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. वहीं, 7.2 किलोवॉट एसी चार्जर से फुल चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है. इसके अलावा, 3.3 किलोवॉट वाले घरेलू चार्जर से फुल चार्ज होने में 13 घंटे का टाइम लगता है.
Also Read: बड़े धमाके की तैयारी में Rolls Royce! 26 जनवरी से पहले लॉन्च करेगी 7 लाख की EV कार
महिंद्रा एक्सयूवी 400 प्रो के फीचर्स और मुकाबला
महिंद्रा एक्सयूवी 400 प्रो इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर मिलते हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. बाजार में इसका मुख्य मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से है. वहीं, प्राइस के मोर्चे पर यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी को टक्कर देती है.
Also Read: रतन टाटा ने की रामभक्तों की भलाई, अयोध्या कैंट स्टेशन पर मिलेगी चमचमाती नई ईवी कार