मैनपुरी. मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर हवेली गांव निवासी मुस्कान यादव ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मुस्कान को 12वीं में 98% अंक मिले हैं. मुस्कान का कहना है कि वह आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं.आपको बता दें मुस्कान के पिता राम व्यास उर्फ पप्पू यादव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. मुस्कान ने अपनी 12वीं की पढ़ाई मैनपुरी के सुदिति ग्लोबल एकेडमी से पूरी की है. इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अपने परिजनों को दिया है. मुस्कान ने बताया कि स्कूल से आने के बाद वह घर में 5 से 6 घंटे अतिरिक्त पढ़ाई किया करती थी और उसी का फल आज उन्हें मिला है.मुस्कान का कहना है कि वह अपनी बड़ी बहन वर्षा यादव को अपना गुरु मानती है. उनकी बड़ी बहन वर्तमान में नीट की तैयारी कर रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें