Dhanbad News: इस साल मानसून की बेरुखी का असर जिले के तीनों डैमों पर पड़ा हैं. पिछले साल की तुलना में तीनों डैम में जलस्तर 12 से 14 फीट तक कम है. बारिश की बेरुखी ऐसी ही रही तो आने वाले समय में जिले में लगभग पांच लाख की आबादी को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि इस साल धनबाद जिले में एक जून से लेकर अबतक 472.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई. जबकि, यहां सामान्य वर्षा 791.7 एमएम होनी चाहिए थी. इस हिसाब से धनबाद जिले में इस साल जून से अबतक लगभग 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वर्तमान में मैथन डैम में पिछले वर्ष की तुलना में 14 फीट, पंचेत डैम में 12 फीट व तोपचांची झील में लगभग 12 फीट कम पानी है.
संबंधित खबर
और खबरें