Maiya Samman Yojana: रांची की महिलाओं के खाते में आये 2500 रुपये, तुरंत चेक करें अपना अकाउंट
Maiya Samman yojana: मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने शुरू हो गये हैं. कल 10 जुलाई को ही अधिकतर महिलाओं के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर की गयी है. मालूम हो जिन लाभुकों के बैंक अकाउंट आधार से लिंक्ड है. और साथ में डीबीटी ऑप्शन चालू है केवल उन महिलाओं के खाते में ही राशि भेजी जा रही है.
By Dipali Kumari | July 11, 2025 1:34 PM
Maiya Samman yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने शुरू हो गये हैं. कुछ दिनों पूर्व ही पलामू की महिलाओं को 2500 रुपये की सौगात मिली थी. और अब राजधानी रांची में भी महिलाओं के अकाउंट में खटाखट पैसे आने शुरू हो गये हैं. कल 10 जुलाई को ही अधिकतर महिलाओं के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर की गयी है.
योजना के लिए आवंटित है 559 करोड़ रुपए
इससे पहले अप्रैल महीने की राशि जून में लाभुकों के बैंक खाते में भेजी गयी थी. मंईयां सम्मान योजना के तहत महिला, बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग ने 559 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. यह राशि पांच महीने की है. मालूम हो जिन लाभुकों के बैंक अकाउंट आधार से लिंक्ड है. और साथ में डीबीटी ऑप्शन चालू है केवल उन महिलाओं के खाते में ही राशि भेजी जा रही है.