मूसलाधार बारिश के बीच जामताड़ा में बड़ा हादसा, मिट्टी का घर ढहने से दादी व पोते की मौत
Jamtara News: घटना कल बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. इस हादसे में ढाई साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल बिनोदी किस्कू ने इलाज के दौरान आज गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया. इधर बिनोदी की बहू भी घायल है.
By Dipali Kumari | July 10, 2025 10:41 AM
Jamtara News: जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच एक मिट्टी का घर ढहने से दादी व पोते की मौत हो गयी. घटना कल बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. इस हादसे में ढाई साल के मासूम मनीष कुमार हेंब्रम की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल बिनोदी किस्कू ने इलाज के दौरान आज गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया. इधर बिनोदी की बहू भी घायल है.
मलबे में दबने से मासूम की मौत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जामताड़ा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कल रात कच्चा मकान अचानक ढह गया. मलबे में दबने से ढाई साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उनकी दादी बिनोदी किस्कू गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में आज गुरुवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.
इधर मलबे में दबने से मृतका बिनोदी की बहु पितल किस्कू भी घायल हो गयी है. उनका एक पैर टूट गया है. फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही नाला सीओ कयूम अंसारी और थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.