माघ मेला 2024 में स्नान की तिथियां
-
माघ मेला में पहला स्नान- मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024
-
दूसरा स्नान – 25 जनवरी 2024 को पौष पूर्णिमा, कल्पवास का आरंभ
-
माघ मेले का तीसरा स्नान-9 फरवरी 2024 को मौनी अमावस्या पर
-
चौथा स्नान- बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024
-
पांचवा स्नान- माघ पूर्णिमा 24 फरवरी 2024
-
आखिरी स्नान – 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि
-
मकर संक्रांति पर गया में मेले जैसी रहेगी स्थिति
मकर संक्रांति पर गया में मेले जैसी रहेगी स्थिति
मकर संक्राति इस बार 15 जनवरी को मनाया जायेगा. इसी तिथि को गंगा स्नान करने का विधान है. मकर संक्रांति पर गंगा सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान, पूजन कर दान करने का हिंदू धार्मिक ग्रंथो में विशेष महत्व माना गया है. फल्गु नदी में गयाजी डैम के बन जाने से इस बार भी शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र के अलावा पौष मेला में देश के विभिन्न राज्यों से आये काफी तीर्थयात्रियों के फल्गु स्नान कर विष्णुपद मंदिर में पूजा करने की संभावना मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा की जा रही है. मकर संक्रांति यानी गंगा स्नान पर काफी श्रद्धालुओं के यहां आने से पूरे दिन यहां मेला जैसी स्थिति बनी रहती है. मकर संक्रांति की तिथि को पानी, बिजली, रोशनी, सफाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जा रही है.
Also Read: मकर संक्रांति का त्योहार क्यों मनाया जाता है?, जानें इस पर्व का इतिहास
मकर संक्रांति का महत्व
मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएंगी, क्योंकि इसी दिन सूर्य धनु राशि में अपनी यात्रा समाप्त कर सुबह 02 बजकर 54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्राति के दिन ही सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने उनके घर जाते हैं. यह पर्व पिता-पुत्र के अनोखे मिलन से भी जुड़ा है. मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान कर तिल, गुड़, रेवड़ी आदि का सेवन, दान और पूजा-पाठ करने का विधान है.