मकर संक्रांति पर आज रामगढ़ के भुरकुंडा में दोमुहान नदी तट पर लगेगा मेला

मकर संक्रांति को लेकर कोयलांचल के बाजार में दुकानें तिलकुट, चूड़ा, गुड़, मूढ़ी, लाई से सज गयी है. लोग अपनी पसंद के अनुरूप खरीदारी कर रहे हैं. क्षेत्र की दुकानों में दूध व दही का स्टॉक भी पहुंच गया है. खटालों में भी दूध-दही की मांग बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2023 7:43 PM
feature

भुरकुंडा (रामगढ़), कुमार आलोक. मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार को रामगढ़ जिला के भुरकुंडा में नलकारी व दामोदर नदी तट, सौंदा दोमुहान पर मेला लगेगा. प्रत्येक वर्ष यह मेला 14 जनवरी को आयोजित होता है. इसमें रामगढ़ ही नहीं, दूसरे जिले से भी लोग पहुंचते हैं. श्रद्धालु यहां नदी के संगम पर स्नान के बाद प्राचीन राम-जानकी मंदिर में पूजा कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं.

कोयलांचल के बाजार में तिलकुट, चूड़ा से सजी दुकानें

मकर संक्रांति को लेकर कोयलांचल के बाजार में दुकानें तिलकुट, चूड़ा, गुड़, मूढ़ी, लाई से सज गयी है. लोग अपनी पसंद के अनुरूप खरीदारी कर रहे हैं. क्षेत्र की दुकानों में दूध व दही का स्टॉक भी पहुंच गया है. खटालों में भी दूध-दही की मांग बढ़ गयी है. बाजार के थोक विक्रेताओं ने इस वर्ष प्रसिद्ध गया का तिलकुट भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है.

कई महीने से तिलकुट बना रहे थे गया के कारीगर

तिलकुट बनाने के काम में पिछले कई दिनों गया व अन्य जगहों के कारीगर लगे हुए थे. बाजार में पतंग की भी बिक्री हो रही है. दुकानदारों ने बताया कि बाजार में चीनी का तिलकुट 200-350 रुपये प्रतिकिलो व चूड़ा 30-80 रुपये प्रतिकिलो उपलब्ध है. इधर, मकर संक्रांति पर मुहुर्त की बात बताते हुए कई लोग 14 जनवरी को, कई लोग 15 जनवरी को त्योहार मनायेंगे.

खोपड़िया बाबा मंदिर में अखंड कीर्तन

दूसरी ओर, मकर संक्रांति के मौके पर खोपड़िया बाबा मंदिर भुरकुंडा बाजार में शुक्रवार से अखंड कीर्तन शुरू हुआ. शनिवार को समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा. कीर्तन में सुरेश उपाध्याय, गुलाब मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, राजेंद्र सिंह, राजेश अग्रवाल, जीवन गुप्ता, सुखदेव राम, ज्योति बाला, संगीता देवी, बंटी गुप्ता, किशन बंसल व अन्य शामिल थे. बुढ़वा महादेव मंदिर भुरकुंडा, काली मंदिर भुरकुंडा व बासल क्षेत्र में मां पंचबहिनी मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रसाद का वितरण किया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version