मकर संक्रांति के लिए गया का प्रसिद्ध तिलकुट तैयार करने के लिए शहर में गया से कारीगर पहुंच चुके हैं. यह कारीगर विगत 20 दिनों से तिलकुट बनाने के कार्य में जुटे है.लेकिन इस बार एक ही तिलकुट कारोबारी के पास ही कारीगर पहुंचे हैं. इससे पहले चार स्थानों पर तिलकुट बनाने के लिए गया से कारीगर आते थे. इस बार जनता निवास गली के पास तिलकुट कारोबारी दिनेश कुमार ने मकर संक्रांति के लिए तिलकुट बनाने के लिए कारीगर बुलाये हैं. यह कारीगर गत 20 दिसंबर से यहां पर तिलकुट बनाने के काम में जुटे हैं. समूचा अंचल तिलकुट की खुशबू से महक रहा है. तिलकुट कारोबारी दिनेश कुमार ने बताया कि पहले यहां के चार स्थानों पर तिलकुट कारीगर गया से आकर तिलकुट बनाने का काम करते थे. लेकिन इस बार सिर्फ उनके यहां ही कारीगर तिलकुट बना रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें