‘आप वल्‍गर लग रही थीं’, जब साजिद ने Malaika Arora को कह दी थी ये बात, अरबाज भी थे साथ…VIDEO

Malaika Arora Video : मलाइका अरोड़ा (Maliaka Arora) हमेशा ही अपने बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल लुक की वजह से सुर्खियों में रही हैं. वे जब कैमरे के सामने आईं हैं अपनी खूबसूरती से सबका ध्‍यान खींचा हैं. अपनी शानदार पर्सनैलिटी के लिए मशहूर अभिनेत्री को एक बार बड़े ही अजीब सिचुएशन का सामना करना पड़ा था.

By Budhmani Minj | April 9, 2020 5:38 PM
an image

मलाइका अरोड़ा (Maliaka Arora) हमेशा ही अपने बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल लुक की वजह से सुर्खियों में रही हैं. वे जब कैमरे के सामने आईं हैं अपनी खूबसूरती से सबका ध्‍यान खींचा हैं. अपनी शानदार पर्सनैलिटी के लिए मशहूर अभिनेत्री को एक बार बड़े ही अजीब सिचुएशन का सामना करना पड़ा था. दरअसल वह एक चैट में अरबाज खान (पूर्व पति) के शो में पहुंचीं थीं. इस शो का नाम ‘साजिद सुपरस्‍टार’ था. मलाइका ब्‍लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं.

इस चैट शो के दौरान साजिद ने अरबाज और मलाइका से फनी बातें की और दोनों के साथ इंज्‍वॉय किया. लेकिन इस दौरान साजिद खान ने मलाइका को ऐसा कह दिया कि अभिनेत्री के चेहरे के हाव-भाव बदल गये. अरबाज के चेहरे पर भी गंभीरता आ गई थी. मलाइका समझ ही नहीं पा रही थीं कि वह क्‍या प्रतिक्रिया दे.

दरअसल साजिद दोनों कलाकारों को उनकी करियर के बेस्‍ट और वर्स्‍ट मूमेंट्स के वीडियो दिखाते हैं. मलाइका के बेस्‍ट मूमेंट में वह ‘छैयां छैयां’ गाने का वीडियो प्‍ले करते हैं और कहा कि यह आपके करियर के लिए टर्निंग प्‍वॉइंट था. मलाइका साजिद की बातों पर सह‍मति जताती हैं. इसके बाद वह वर्स्‍ट मूमेंट की बात करते हैं.

इसके बाद वह मलाइका से कहते हैं कि,’ आपका एक गाना था जिसके लिए आपको लोगों की दहाड़ सुननी पड़ी थी, मुझसे भी कि वह गाना कैसे किया? क्‍योंकि यह गाना बहुत बुरा शूट हुआ था. आपकी लाईफ का वर्स्‍ट सॉन्‍ग.’ इसके बाद वह अभिनेत्री का गाना ‘होंठ रसीले तेरे होंठ रसीले’ प्‍ले करवाते हैं.

इसके बाद साजिद ने मलाइका से कहते हैं कि,’ आप हमेशा से बोल्‍ड लगती हैं, हमेशा से ऐसी ही देखी जाती हैं, पहली बार ऐसा था जब आप वल्‍गर लग रही थीं. क्‍या आप सह‍मत है ?’ यह सुनकर मलाइका के चेहरे से अचानक स्‍माइल गायब हो जाती है. हालांकि वह अपना स्‍टैंड लेती हैं और कहती हैं कि, वह ऐसा नहीं मानतीं.

मलाइका कहती हैं कि, ‘मुझे तो ऐसा नहीं लगता, यह आपकी सोच है.’ इस दौरान अरबाज भी उनके साथ बैठे थे लेकिन वह दोनों की बातें सुनते है और कोई प्रतिक्रिया नहीं देते. आप इससे जुड़ा यह वीडियो यहां देख सकते हैं….

फिलहाल मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है और दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गये हैं. मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. मलाइका सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं और इन तसवीरों पर अर्जुन खास कमेंट करना कभी नहीं भूलते.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version