मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में स्थित मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के नये टेंट का उद्घाटन किया, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि पश्चिम बंगाल के दो क्लब इंडियन सुपर लीग – आइएसएल में हिस्सा लेते हैं, लेकिन मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब इसमें भाग नहीं लेता. आखिर मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को आइएसएल में खेलने की अनुमति क्यों नहीं दी जाती. मुख्यमंत्री ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के संबंध में कहा कि इस्ट बंगाल व मोहन बागान क्लबों ने जिस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल की है, उसी प्रकार इस क्लब को भी अपने विकास के बारे में सोचना चाहिए. मुख्यमंत्री ने क्लब के विकास के लिए 60 लाख रुपये के फंड का आवंटन करने की घोषणा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने क्लब से जुड़े लोगों व समर्थकों को क्राउड फंडिंग पर जोर देने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सभी समर्थक एक-एक रुपये करके भी एकत्र करेंगे, तो क्लब के लिए काफी फंड एकत्रित होगा और इससे वे आइएसएल में खेलने के लिए आवेदन कर पायेंगे. इस मौके पर कोलकाता के मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, राज्य के खेल मंत्री अरूप राय, सांसद नदीमुल हक, खेल राज्य मंत्री मनोज तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां ‘मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब’ में एक कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि यह दिन खेलों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जा रहा है. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरी पार्टी के नारे ‘ मां माटी मानुष’ की तरह ही ‘खेला होबे’ का नारा भी मेरे दिमाग में आया.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे