बंगाल चुनाव 2021 : ममता बनर्जी की X-RAY रिपोर्ट में मिलीं गंभीर चोट, भतीजे अभिषेक ने बीजेपी पर बोला हमला
Mamata banerjee health update : पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है. अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि 2 मई को बंगाल की जनता इस हमले का जवाब देगी. वहीं कोलकाता की एसएसकेएस अस्पताल में ममता बनर्जी का एक्सरे किया गया, जिसमें गंभीर चोट की शिकायत मिलींं है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 10:37 AM
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है. अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि 2 मई को बंगाल की जनता इस हमले का जवाब देगी. वहीं कोलकाता की एसएसकेएस अस्पताल में ममता बनर्जी का एक्सरे किया गया, जिसमें गंभीर चोट की शिकायत मिलींं है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को 48 घंटे की निगरानी में रखा जाएगा. उन्हें गंभीर चोट की शिकायत मिलीं है. वहीं उनके सीने मेंं दर्द और सांस फूलने की शिकायत भी है. सीएम के इलाज के लिए 5 डॉक्टरों की टीम बनाई गई है..
अभिषेक ने बीजेपी पर किया अटैक- टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. अभिषेक ने लिखा, ‘बीजेपी के लोगों 2 मई को बंगाल की ताकत देखने के लिए खुद को संभालो’ अभिषेक ने इसके साथ ही ममता बनर्जी का एक तस्वीर भी पोस्ट किया है.
चुनाव आयोग ने डीएम से मांगी पूरी रिपोर्ट- ममता बनर्जी पर हुए हमले के बाद चुनाव आयोग की टीम ने स्थानीय डीएम से पूरी रिपोर्ट मांगी है. चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर विवेक दुबे ने कहा कि हमने प्रारंभिक रिपोर्ट के लिए डीएम को कहा है. 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी, जिसके बाद हम आगे की जांच करेंगे.
टीएमसी आज जारी नहीं करेगी घोषणा पत्र- इधर, तृणमूल कांग्रेस आज घोषणा पत्र जारी नहीं करेगी. टीएमसी ने ममता बनर्जी के हेल्थ को देखते हुए यह फैसला किया है. टीएमसी ने कहा है कि अब अगली डेट ममता बनर्जी के अस्पताल से लौटने के बाद ही एलान किया जाएगा