बीएसएफ को ममता का संदेश : ‘मोदी आज हैं, कल नहीं, आपको देश की सीमाओं की रक्षा करनी है’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालबाजार में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान बीएसएफ को कहा कि आपको देश की सीमाओं की रक्षा करनी होगी. बीएसएफ को निष्पक्षता से कार्य करना चाहिए.
By Shinki Singh | June 27, 2023 1:55 PM
पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चुनावी प्रचार काफी जोर-शोर से जारी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के मालबाजार में पंचायत चुनाव के लिये प्रचार करते हुए कहा बीएसएफ को कहा कि मोदी आज हैं, कल नहीं, आपको देश की सीमाओं की रक्षा करनी होगी’. आपको निष्पक्षता से अपना कार्य करना चाहिए. वहीं आज ममता बनर्जी ने सीधे मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, केंद्र सरकार देश को बेच रही है ऐसे में हमें देश को बचाना होगा. लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार निश्चित है.
2024 में मोदी की सत्ता का सफाया निश्चित
ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में माकपा, कांग्रेस और भाजपा एक साथ काम कर रही है. इन्हें हराना होगा और साल 2024 में मोदी को सत्ता से हटाना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की उम्र अब केवल छह महीना है और फरवरी में लोकसभा चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा सरकार बोली थी कि जीतने पर चाय बागान खोल देंगे, लेकिन एक भी चाय बागान नहीं खोला. तृणमूल सरकार ने जीतना कुछ किया भाजपा उतना कभी नहीं कर पाएगी.
जनसभा में सुश्री बनर्जी ने केवल भाजपा ही नहीं, बल्कि माकपा व कांग्रेस की भी कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि “पश्चिम बंगाल में माकपा, कांग्रेस और भाजपा एक साथ काम कर रही है. यहां होने वाले पंचायत चुनाव में उन्हें हराना होगा. राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी दले भले एक साथ काम करेंगे, लेकिन बंगाल में उनकी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे. राज्य में पूर्ववर्ती वाममोर्चा के सरकार में भी विकास नहीं हुआ और भाजपा के केंद्र सरकार में रहते हुए देश के बदहाल के बारे में सब अवगत हो चुके हैं. साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को सत्ता से हटाना ही होगा.